कौन हैं Vartika Singh? बॉलीवुड में Haq से रखा पहला कदम, जीत चुकी हैं ये ब्यूटी पेजेंट
वर्तिका सिंह ने ब्यूटी पेजेंट्स में कई बड़े खिताब जीते हैं. साल 2015 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया. इसके बाद, साल 2019 में उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2019 का खिताब मिला.;
वर्तिका सिंह (Vartika Singh) जिन्होंने इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर हक से डेब्यू किया है. सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हक' (Haq) में उन्होंने इमरान की दूसरी बीवी का रोल निभाया है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. हालांकि 27 अगस्त 1993 को जन्मी वर्तिका एक प्रसिद्ध भारतीय मॉडल, ब्यूटी क्वीन है. वे बचपन से ही ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में एक्टिव रही हैं. वर्तिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में भी कदम रखा है. उनकी इस फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ के अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. लेकिन अब वर्तिका के बारें जानने के बड़े इच्छुक है आखिर वह कौन हैं?.
वर्तिका सिंह ने ब्यूटी पेजेंट्स में कई बड़े खिताब जीते हैं. साल 2015 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया. इसके बाद, साल 2019 में उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2019 का खिताब मिला. उस साल मिस दिवा पेजेंट नहीं हुई थी, इसलिए 26 सितंबर 2019 को उन्हें सीधे मिस यूनिवर्स इंडिया चुना गया. उन्होंने भारत का रिप्रेजेंट करते हुए 8 दिसंबर 2019 को अमेरिका के अटलांटा शहर में ऑर्गनाइज मिस यूनिवर्स 2019 पेजेंट में हिस्सा लिया. वहां उन्होंने टॉप 20 में जगह बनाई. इससे भारत का कई सालों से चल रहा खराब प्रदर्शन का सिलसिला टूट गया और देश को गर्व महसूस हुआ.
कई म्यूजिक वीडियो में किया काम
मॉडलिंग की दुनिया में भी वर्तिका बहुत पॉपुलर हैं. साल 2017 में उन्होंने किंगफिशर मॉडल हंट में भाग लिया और जीत हासिल की. इसके बाद वे मार्च और अक्टूबर महीने के लिए किंगफिशर बिकिनी कैलेंडर में फीचर हुईं. वे कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो में भी उन्होंने अपनी अदाकारी दिखाई है. जैसे, ऐश किंग और करण के गाने 'किशमिश' (2019) में और अनुपम राग तथा राहत फतेह अली खान के गाने 'सावरे' (2017) में वे नजर आईं. इन वीडियो ने उन्हें और ज्यादा फैंस दिलाए.
नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन चलती है वर्तिका
वर्तिका सिर्फ ग्लैमर की दुनिया तक सीमित नहीं हैं. वे सोशल वर्क में भी बहुत एक्टिव हैं. साल 2018 में उन्होंने 'प्योर ह्यूमन्स' नाम का एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन शुरू किया. इस आर्गेनाइजेशन के जरिए वे पूरे भारत में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करती हैं. खासकर टीबी जैसी बीमारी के बारे में. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर गांव-गांव में लोगों को इस बीमारी से बचने की शिक्षा दी. इसके अलावा, वे स्माइल ट्रेन इंडिया की सद्भावना एंबेसडर हैं. इस भूमिका में वे उन बच्चों की मदद करती हैं जो जन्म से कटे होंठ या तालु की समस्या के साथ पैदा होते हैं. वे इन बच्चों के ऑपरेशन और इलाज के लिए फंड जुटाती हैं और लोगों को इनकरेज करती हैं.