कौन थे Shubhangi Atre के एक्स पति Piyush Poorey? तलाक के दो महीने बाद निधन, स्कूल से शुरू हुई थी लव स्टोरी

शुभांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज़्यादा बात नहीं करतीं और उन्होंने अपने तलाक को लेकर भी बहुत कम ही बयान दिए हैं. हालाँकि अब वह अपने एक्स पति के निधन की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस को 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 April 2025 7:50 AM IST

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स पति पीयूष पूरे (Piyush Poorey) का शनिवार, 19 अप्रैल को निधन हो गया. उनकी मौत की सही वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पिछले कुछ समय से लिवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे थे. 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी ने अब तक इस बारे में सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी. करीब 22 साल बाद, इस साल 5 फरवरी को दोनों का तलाक हो गया. 

शुभांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज़्यादा बात नहीं करतीं और उन्होंने अपने तलाक को लेकर भी बहुत कम ही बयान दिए हैं. दोनों की एक बेटी है आशी, जो शादी के एक साल बाद पैदा हुई थी. ईटाइम्स ने इस बारे में शुभांगी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और थोड़ा समय मांगा है. 

कौन हैं पीयूष पूरे?

पीयूष पूरे एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे. उन्होंने 2007 में मुंबई में 'नवभारत प्रेस लिमिटेड' में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था. बाद में 2009 में वे झारखंड और बिहार के एक प्रमुख मीडिया हाउस (अब 'प्रभात खबर') में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर बने. 2015 से 2017 तक उन्होंने कुछ और बड़े मीडिया हाउस में भी काम किया और बिजनेस हेड की जिम्मेदारी संभाली.

स्कूल से हुआ था प्यार 

पीयूष पूरे और शुभांगी एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे. जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने 2003 में इंदौर में शादी किया, जब शुभांगी की उम्र 19-20 साल थी. उनके मैरिज लाईफ के दौरान, पीयूष ने शुभांगी के एक्टिंग करियर को सपोर्ट दिया, खासकर जब उनकी बेटी आशी छोटी थी. उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी ताकि शुभांगी अपने एक्टिंग के सपनों को पूरा कर सकें, और बाद में उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर फिर से शुरू किया. 

18 साल की है बेटी 

शुभांगी और पीयूष की 18 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है, जो 2005 में पैदा हुई थी. शादी के 19 साल बाद, 2022 में, दोनों ने आपसी मतभेदों के कारण अलग होने का फैसला किया, और 5 फरवरी, 2025 को उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद भी, उन्होंने अपनी बेटी आशी के लिए को-पेरेंटिंग बनाए रखा, और पीयूष हर सन्डे को उससे मिलने जाते थे.

Similar News