Rachel Gupta कौन? छोड़ा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब, बताया क्यों लिया इतना बड़ा फैसला
राचेल गुप्ता जो साल 2024 में महज 21 साल की उम्र में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहना अब उन्हें यह ऑर्गनाइजेशन को वापस करना पड़ रहा है. इस बात का खुलासा खुद राचेल ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट में किया है. उन्होंने ऑर्गनाइजेशन पर मिसबेहेवियर और टॉक्सिक एनवायरनमेंट का आरोप लगाया है.;
राचेल गुप्ता, जिन्होंने अक्टूबर 2024 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीता था. उन्होंने अब यह खिताब छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने यह फैसला मिसबेहेवियर, टॉक्सिक एनवायरनमेंट और टूटे हुए वादों के कारण लिया है. इस अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. राचेल गुप्ता एक भारतीय मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं, जिन्होंने भारत का रिप्रेजेंट करते हुए 25 अक्टूबर 2024 को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीता था.
यह भारत के लिए गर्व की बात थी क्योंकि राहेल इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाली भारत की पहली विजेता बनी. उनकी जीत पर दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिली थीं, और भारत में सोशल मीडिया पर जश्न मनाया गया था. राचेल गुप्ता का जन्म 23 जनवरी 2004 को पंजाब के पटियाला में हुआ था, और वह जालंधर, पंजाब में पली-बढ़ीं. उनके माता-पिता, राजेश अग्रवाल और जेनिफर गुप्ता, बिजनेस प्रोफेशनल्स हैं.
सोशल मीडिया पर हुईं इमोशनल
राचेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल पर एक लंबा पोस्ट लिखकर बताया कि वह अब इस खिताब के साथ आगे नहीं बढ़ेंगी. उन्होंने लिखा, 'मेरी ताजपोशी के बाद के महीनों में, मुझे लगातार टूटे हुए वादों, ख़राब व्यहवार और एक नेगेटिव माहौल का सामना करना पड़ा. यह सब सहन करना अब मेरे लिए संभव नहीं रहा, इसलिए, मैंने इस खिताब से हटने का कठिन फैसला लिया है.'
फैंस से सपोर्ट की अपील
राचेल ने आगे कहा कि आने वाले समय में वह इस पूरे अनुभव पर एक पूरा वीडियो जारी करेंगी, जिसमें वह डिटेल में बताएंगी कि उनके साथ क्या-क्या हुआ. उन्होंने अपने फैंस और फैंस से सपोर्ट और समझदारी की अपील करते हुए लिखा, 'मैं इस अगला कदम उठाने के लिए आप सभी की काइंडनेस, खुले दिल और सपोर्ट की उम्मीद करती हूं. आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'
ऑर्गनाइजेशन का क्या रहा रिएक्शन
इस बीच, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन (MGI) ने भी राहेल के इस फैसले पर आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने राहेल के खिताब को रद्द करने की पुष्टि की है और इसके पीछे के कारण बताए हैं. राचेल ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर रही थी. उन्होंने बिना इजाजत के आउटसाइड प्रोजेक्ट्स में भाग लिया और उन्होंने ग्वाटेमाला की एक जरूरी यात्रा में जाने से भी इंकार कर दिया. संगठन ने यह भी कहा कि राचेल को 30 दिनों के भीतर अपना क्राउन और सैश ऑर्गनाइजेशन को वापस करना होगा.
ताजपोशी का विवाद
जब 25 अक्टूबर 2024 को राचेल को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया था, उस समय भी मंच पर एक विवादित दृश्य देखने को मिला था. उस वीडियो में देखा गया था कि दूसरे रनर-अप थाईलैंड की सु न्येन से उनका क्राउन और सैश मंच पर ही हटा लिया गया था, और पेजेंट डायरेक्टर खुद यह कार्रवाई करते नजर आए थे. इस घटना की भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी.