Toxic में Yash के साथ बोल्ड सीन देने वाली कौन हैं Natalie Burn? सोशल मीडिया में मचाया तहलका

रॉकिंग स्टार यश की मचअवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीजर उनके 40वें जन्मदिन पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. 'केजीएफ 2' के बाद यश का यह अवतार पूरी तरह डार्क, स्टाइलिश और ब्रुटल नजर आ रहा है. गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1990 के दशक के गोवा की गैंगस्टर और ड्रग कार्टेल की दुनिया दिखाती है.;

( Image Source:  Instagram: natalie_burn, Youtube: KVN PRODUCTIONS )
By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Jan 2026 1:03 PM IST

Toxic Teaser Out: रॉकिंग स्टार यश की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है. उनके 40वें जन्मदिन यानी 8 जनवरी 2026 को एक खास तोहफे के रूप में फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर रिलीज कर दिया गया. इस टीजर में यश के किरदार 'राया' का धमाकेदार इंट्रो कराया गया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया और फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. KGF सीरीज की जबरदस्त सफलता के बाद सभी को इंतजार था कि यश खुद को कैसे नए अंदाज में पेश करेंगे.

मलयालम की मशहूर डायरेक्टर गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर बिलकुल अलग और अनोखा है. इसमें राया का किरदार रॉकी भाई से पूरी तरह अलग है, लेकिन यश का वो पुराना जादू, स्टाइल और आकर्षण बरकरार है, जिसे फैंस सालों से मिस कर रहे थे. टीजर देखकर लगता है कि यश एक बार फिर स्क्रीन पर आग लगाने वाले हैं.

धमाकेदार टीजर

फिल्म की कहानी 1990 के दशक के गोवा की बैकग्राउंड पर आधारित है, जहां ड्रग कार्टेल और गैंगस्टर की दुनिया दिखाई गई है. टीजर के दृश्य बेहद डार्क, स्टाइलिश और खतरनाक हैं. कब्रिस्तान का डरावना सीन हो या मशीन गन और सिगार के साथ राया की धमाकेदार एंट्री सब कुछ इंटरनेशनल लेवल का लगता है. हॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर जे.जे. पेरी (जिन्होंने जॉन विक सीरीज में काम किया है) की वजह से एक्शन सीक्वेंस बेहद रियल और हाई-क्वालिटी के हैं. ये टीजर भारतीय सिनेमा के लिए एक नया स्टैण्डर्ड एस्टाब्लिशड करने वाला लग रहा है.

Full View

'प्योर हॉलीवुड वाइब्स'

इंटरनेट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं कमाल की हैं. लोग इसे 'प्योर हॉलीवुड वाइब्स' बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ये क्या था! भारतीय सिनेमा में फिल्म मेकिंग का नया बेंचमार्क सेट हो गया. हॉलीवुड लेवल की फिल्म है 'राया' की जय हो!' दूसरे ने कहा, "डैडी इज होम! यश का नया अवतार देखकर गूसबम्प्स आ गए.' कई यूजर्स ने इसे 'ब्रुटल' और 'बोल्ड' बताया. सोशल मीडिया पर टीजर वायरल हो रहा है और फैंस कह रहे हैं कि ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है. टीजर का एक सीन है जिसमें यश कार के अंदर जबरदस्त इंटिमेट हो रहे है. जिसे देखने के सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें फ़टी की फटी रह गई है.

यूजर्स का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, 'यह एक फ्रेम आज इंटरनेट पर तहलका मचा देगा.' दूसरे ने लिखा, 'माहौल टॉक्सिक होता जा रहा है. YouTube पर बिना सेंसर वाले ट्रेलर हर चीज़ को नार्मल बना रहे हैं. सेंसर बोर्ड को दखल देना चाहिए और ट्रेलरों की भी समीक्षा करनी चाहिए #ToxicTheMovie #TOXIC #ToxicOnMARCH19th #Yash #CensorCertificate #Censor.

एक अन्य ने सवाल किया- यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है.' एक ने बोल्ड सीन में नजर आ रही एक्ट्रेस के नाम का खुलासा किया-#Toxic के टीज़र में यश के साथ नज़र आने वाली एक्ट्रेस नताली बर्न हैं.

एक यूजर ने गीतुदास मोहन और संदीप रेड्डी वांगा के बीच तुलना की आखिर गैंस्टर फिल्म कैसे बनाते है. #SandipreddyVanga ने लिखा: बाज़ार में हमसे बड़ा गैंगस्टर कौन है? #GeetMohandas: मैं उन्हें दिखाऊँगी कि गैंगस्टर फ़िल्म कैसे बनाते हैं. #Toxic #Yash #TosistTheMoVa.'

कौन हैं बोल्ड सीन वाली एक्ट्रेस

टॉक्सिक टीजर में जो बोल्ड और इंटीमेट सीन दिखाया गया है. उसमें नजर आने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) हैं. ये सीन फिल्म की डार्क, स्टाइलिश और एडल्ट थीम को हाइलाइट करता है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. नताली बर्न एक यूक्रेनियन-अमेरिकन एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, मॉडल और स्टंट परफॉर्मर हैं. उनका असली नाम नतालिया गुसलिस्टाया (Natalia Guslistaya) है और वे कीव, यूक्रेन में पैदा हुईं अब वे अमेरिकन सिटीजन हैं. नतालिया बचपन से ही वे बैले डांसिंग में ट्रेंड थीं. मॉस्को के बोल्शोई बैले स्कूल और लंदन के रॉयल बैले स्कूल से ट्रेनिंग ली. बाद में एक्टिंग की ओर मुड़ीं और लॉस एंजेल्स में ली स्ट्रासबर्ग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की.

एक्शन रोल्स के लिए हैं फेमस

वह प्रोफेशनल बैले डांसर हैं, मार्शल आर्ट्स जानती हैं, खुद अपने स्टंट करती हैं और 4 भाषाएं बोलती हैं. वे महिलाओं को इंस्पायर करने के लिए जानी जाती हैं और हॉलीवुड में एक्शन रोल्स के लिए फेमस हैं. नतालिया के फिल्मों की बात की जाए तो उन्हें 'The Expendables 3', 'Mechanic: Resurrection' और 'Til Death Do Us Part' के लिए जानी जाती है. अपनी दो प्रोडक्शन कंपनियां हैं – Born to Burn Films और 7Heaven Productions। कई इंडिपेंडेंट फिल्में प्रोड्यूस की हैं जो अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 

Similar News