मां को लेकर 'गंदी बात' करने वाली Apoorva Mukhija कौन, मिलियन में फॉलोअर्स को क्या दे रहीं सीख?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और युट्यूबर अपनी वीडियो-रील्स से मखीजा कोरोना महामारी के दौरान खूब फेमस हुईं. अपूर्वा सोशल मीडिया पर 'रिबेल किड' के नाम से मशहूर हैं. अपूर्वा की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.;
समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) के नए एपिसोड पर विवाद खड़ा हो गया, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने एक ऐसी विवादित टिप्पणियां की जिससे वह कानूनी मुसीबत में फंस गया है. वहीं इस उनके अलावा शो में मौजूद रहे आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं.
दरअसल के शो के नए एपिसोड में, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने पैरेंट्स को हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या उनके साथ इसमें शामिल होंगे या इसे हमेशा के लिए रुकवा देंगे?. जबकि उन्हें समय रैना और अन्य पैनलिस्टों से जोरदार स्पोर्ट मिला. वहीं इस दौरान जज पैनललिस्ट में शामिल अपूर्व मखीजा ने वजाइना को लेकर इतना फूहड़ कॉमेंट किया जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए.
कौन हैं अपूर्व मखीजा
रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और युट्यूबर अपनी वीडियो-रील्स से मखीजा कोरोना महामारी के दौरान खूब फेमस हुईं. अपूर्वा सोशल मीडिया पर 'रिबेल किड' के नाम से मशहूर हैं. अपूर्वा की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.6 मिलियन यानी 26 लाख लोग फॉलो करते हैं. मखीजा अपनी रील्स में फैशन, ट्रेवल व्लॉगिंग करती हैं. जिसके जरिए उन्होंने कई इंटरनेशनल कंपनियों के साथ कोलैबरेशन किया है. उन्हें फोर्ब्स ने उन्हें टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में नॉमिनेट किया और उन्होंने नाइके, अमेज़ॅन, मेटा और मेबेलिन जैसे ब्रांडों के साथ कोलैबरेशन किया है.
वेब सीरीज में किया है काम
वजाइना जैसे सेंसटिव मुद्दों पर भद्दे कॉमेंट्स करने वाली अपूर्व मखीजा नोएडा से हैं. उन्होंने जयपुर के मणिपाल यूनिवर्सटी से अपनी एजुकेशन पूरी की हैं. सोशल मीडिया पर लाखों से कमाने वाली मखीजा सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ साल 2023 में आए वेब शो 'Who’s Your Gynac' से डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने साल 2024 में फेमस ड़िजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया था.