कौन है एक्ट्रेस अनुष्का दास, सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार; चंगुल से बचाई गई दो टीवी एक्‍ट्रेस

महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. चमक-दमक वाली दुनिया के पीछे छिपे अंधेरे को पुलिस सामने लाई. जहां 41 साल की एक्ट्रेस अनुष्का मोनी मोहन दास को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह दूसरी एस्पायरिंग एक्ट्रेस को प्रॉस्ट्यूशन के जाल में फंसाने की कोशिश कर रही थीं.;

( Image Source:  Instagram- @anushkaadaasofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Sept 2025 6:37 PM IST

ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अनुष्का मोनी मोहन दास को पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस एक्शन ने एंटरटेनमेंट जगत में हलचल मचा दी है, क्योंकि मामला सीधे तौर पर टीवी से जुड़ी हस्तियों तक पहुंच गया है.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो अन्य टीवी एक्ट्रेस को भी इस रैकेट के चंगुल से छुड़ाया. कहा जा रहा है कि अनुष्का लंबे समय से इस अवैध धंधे में शामिल थी और एक्टिंग की दुनिया के पीछे इस सीक्रेट नेटवर्क को चला रही थी. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन है अनुष्का दास?

पुलिस वाले बने फर्जी ग्राहक

पुलिस को सूचना मिली थी कि अनुष्का एक रैकेट चला रही हैं. इसके बाद दो फर्जी ग्राहकों को आरोपी तक पहुंचाने की योजना बनाई गई. आरोपी ने उन्हें कश्मीरीरा स्थित मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर बने एक मॉल में बुलाया. जैसे ही वह पैसे लेने की डील कर रही थी, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्ट्रेस को रंगे हाथों दबोच लिया.

बचाई गईं दो एक्ट्रेस

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो महिलाओं को भी छुड़ाया, जो टीवी धारावाहिकों और बांग्ला फिल्मों से जुड़ी हुई थीं. दोनों को सुरक्षित एक शेल्टर होम भेज दिया गया है, ताकि उन्हें इस शोषण से दूर नई शुरुआत का अवसर मिल सके.

कौन है अनुष्का मोनी मोहन दास?

अनुष्का मोनी मोहन दास एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कुछ बांग्ला फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उनके इंस्टाग्राम पर 107k फॉलोअर्स हैं. जहां वह अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. अनुष्का को महिमा चौधरी के हाथों बेस्ट एक्ट्रेस एंड मॉडल परफॉर्मर का अवॉर्ड मिल चुका है. 

डांसर भी है अनुष्का

अनुष्का मोनी एक डांसर भी हैं, जो इवेंट्स में परफॉर्म करती हैं. लाखों लोग उनके डांस के दीवाने है. एक्ट्रेस और डांसर होने के साथ-साथ वह एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं.

Similar News