कौन थे एक्टर Ashish Warang, जिनकी 55 साल की उम्र में हुई मौत, मर्दानी- दृश्यम जैसी फिल्मों में कर चुके हैं काम

इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आशीष वारंग की 55 साल की उम्र में मौत हो गई. आशीष ने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. वह मर्दानी से लेकर सर्कस जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.;

( Image Source:  Instagram- @warangashish )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Sept 2025 8:15 PM IST

हाल ही में पवित्रा फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. अभी फैंस इस गम से उबरे भी नहीं थे कि आज एक्टर आशीष वारंग की मौत हो गई. महज 55 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह गया.

एक्टर के जाने की खबर ने उनके को-स्टार्स और दोस्तों को हैरान कर दिया है और पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है. आशीष एक बेहतरीन एक्टर थे, जो अक्षय कुमार से लेकर रानी मुखर्जी तक के साथ काम कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कौन थे आशीष वारंग.

कौन थे आशीष वारंग?

आशीष वारंग एक बेहतरीन एक्टर थे, जिन्होंने अपने आर्ट से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. आशीष ने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया, जहां उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता. 

बॉलीवुड में एंट्री

आशीष ने बॉलीवुड में रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी से कदम रखा था. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में अच्छा काम मिला.  'दृश्यम', 'सूर्यवंशी', और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में उनके किरदार दर्शकों के दिल में बस गए. हर रोल में उन्होंने गहराई का एक्सपीरियंस कराया.

आखिरी फिल्म: 'बॉम्बे'

आईएमडीबी के अनुसार, आशीष वारंग आखिरी बार संजय निरंजन के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'बॉम्बे' में नजर आए थे. इस फिल्म में दीपशिखा नागपाल, दानिश भट्ट और गेवी चहल ने लीड रोल प्ले किया था. 'बॉम्बे' में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को फिर से यह याद दिलाया कि आशीष वारंग हर किरदार में पूरी तरह से डूबकर काम करते थे.

यादें और विरासत

आशीष वारंग केवल एक एक्टर नहीं थे, बल्कि अपनी मेहनत, सादगी और एक्टिंग की लगन से उन्होंने कई लोगों के दिलों में जगह बनाई. उनका जाना केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा नुकसान है. आशीष की यादें और उनकी फिल्मों के जरिए उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.

Similar News