कहां है Ranveer Allahbadia? फ्लैट में ताला, फोन स्विच ऑफ, एक्शन मोड में महाराष्ट्र सरकार

यूट्यूब पर अपने 'बीयरबाइसेप्स' चैनल के लिए पॉपुलर रणवीर अल्लाहबादिया की कॉमेडियन समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता के खिलाफ भद्दा बयान देने के बाद कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. जब मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ करने उनके फ्लैट पर पहुंची तब वहां ताला लगा मिला.;

( Image Source:  Instagram : ranveerallahbadia )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Feb 2025 11:19 AM IST

रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को यूट्यूबर के विवाद की जांच के आदेश दिए और कल्चरल डिपार्टमेंट को जांच करने का निर्देश दिया. मंत्री आशीष शेलार के लीडेड डिपार्टमेंट को जांच करने का काम सौंपा गया है.

यूट्यूब पर अपने 'बीयरबाइसेप्स' चैनल के लिए पॉपुलर रणवीर अल्लाहबादिया की कॉमेडियन समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता और सेक्स के बारे में की गई भद्दी टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसके कारण कई लोगों ने शिकायत की है.

फ्लैट में ताला फ़ोन स्विच ऑफ 

शिकायत अन्य ऐसे ही शो के खिलाफ भी दर्ज की गई थी जो बिना परमिशन के चल रहे थे. डिपार्टमेंट में एक मीटिंग की गई, जिसकी अध्यक्षता आशीष शेलार ने की, उन्होंने बैठक के बाद विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. इस बीच, मुंबई पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया को उनकी कंट्रोवर्सी टिप्पणियों की जांच के तहत शनिवार को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है क्योंकि वह दिन के दौरान उपस्थित नहीं हुए थे. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई और असम पुलिस की टीमें शुक्रवार को उनके घर पर गईं, लेकिन फ्लैट बंद मिला. रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला. साथ उनका फ़ोन भी स्विच ऑफ जा रहा है.

जजों के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र सरकार का यह कदम यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लीलता को लेकर शिकायत दर्ज होने के बाद आया है, जिसमें एक एपिसोड में जज के रूप में मौजूद रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. शो के हालिया एपिसोड के दौरान कथित तौर पर एक कंटेस्टेंट से वजाइना से जुड़ा सवाल पूछा और 2 करोड़ रुपये के बदले में एक वल्गर चैलेंज का ऑफर रखा. आक्रोश तब चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने एक विवादास्पद सवाल उठाया, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार शामिल हो जाएंगे?.' जिसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मखीजा, आशीष चिंचलानी समेत जज पैनललिस्ट में बैठें जजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

Similar News