जब Govinda की तारीफ में Raveena Tandon ने कहा था कि ची ची जैसा कोई दूसरा पैदा ही नहीं हुआ
रवीना टंडन और गोविंदा ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में काम किया. रवीना ने इस साल दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में गोविंदा जैसा कोई दूसरा नहीं पैदा हो सकता. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने गोविंदा की तारीफ में यह भी कहा था कि उन्होंने उनसे ही कॉमिक टाइमिंग सीखी है.;
मंगलवार को गोविंदा ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली. अब उनकी को-एक्टर रवीना टंडन बुधवार को उनसे मिलने मुंबई के क्रिटकेयर अस्पताल पहुंचीं. रवीना ने इससे पहले गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई दूसरा एक्टर नहीं है.
इस साल जनवरी में द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, रवीना ने गोविंदा को लेकर कहा था कि उन्हें लगता है कि उनके ख्याल से उस टाइप की फिल्में जहां ची ची का टैलेंट को सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है उस तरह की फिल्में अब नहीं बन रही हैं.
उसकी बराबरी में कोई नहीं है
रवीना ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ची ची जैसा एक्टर इस इंडस्ट्री में पैदा हुआ है! जो आपका हसा हसा के एक ही सीन में रुला दे, मैंने आज तक कोई एक्टर नहीं देखा जो कर सकता है. वो कॉमेडी करते करते कैसे इमोशनल सीन्स मैं घुस जाता था वो बंदा.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं तो जब वह परफॉर्म कर रही थी मैं तो उसे देखती रहती थी. जितनी मैंने कॉमिव टाइमिंग सीखी है मैंने ची ची से सीखी है उसकी बराबरी में कोई नहीं है.' गोविंदा और रवीना ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें आंटी नंबर 1, दूल्हे राजा, अनाड़ी नंबर 1 और बड़े मियां छोटे मियां शामिल हैं.
वह पहले से बेहतर हैं
बता दें कि 1 अक्टूबर को गलती से गोविंदा के पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.जब यह हादसा हुआ था, तब घर पर उनकी पत्नी सुनीता नहीं थी. जैसे ही उन्हें यह खबर मिली, तब वह खाटूश्याम से तुरंत मुबंई पहुंच गईं. इस घटना के बाद सुनीता ने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं. गोविंदा को आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है. मेरे हिसाब से उन्हें कल या परसों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके फैंस की विशेज के कारण वह ठीक हैं. मैं बस आपसे यह कहना चाहूंगी कि आप लोग घबराएं नहीं. सर की तबियत ठीक है. कुछ महीने बाद वह डांस करने लगेंगे. Etimes की रिपोर्ट के अनुसार सर्जिकल टीम के हेड रमेश अग्रवाल ने बताया कि जब गोविंदा अस्पताल पहुंचे थे, तो उनका खून बह रहा था, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद अब उनकी कंडीशन नॉर्मल है. वहीं, गोविंदा के 8-10 टांके लगाए गए हैं.