जब सास की मौत की खबर सुनने के बाद भी सेट पर हसंती रही अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से लेकर शाह रुख खान तक के साथ काम किया है. वह अपने हंसने की कला के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कई कॉमेडी शो भी जज किए हैं. इसलिए वह ज्यादातर लोगों की फेवरेट हैं.;
अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों में काम करने से लेकर कॉमेडी शो तक को जज किया है. वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का भी हिस्सा हैं. हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में अर्चना ने अपने करियर से जुड़ा का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपनी सास की मौत की खबर सुनने के बावजूद कॉमेडी शो के सेट पर हंसना पड़ा था.
इस पर उन्होंने आगे बताया कि जब मुझे यह खबर मिली, तो मेरा सिर्फ अपने काम पर ध्यान था. मुझे ऑडियंस को एंटरटेन करने की जिम्मेदारी को भूलना नहीं चाहिए. इस कारण से मैंने इस बात को उस समय के लिए भूला दिया.
मौत की खबर के बाद भी मैं हंसती रही
अपने इंटरव्यू में अर्चना ने कहा "मुझे जितना याद है कि मैंने एपिसोड लगभग पूरा कर लिया था.जब मुझे अपनी सास की मौत की खबर मिली, तब तक मैं अपना आधा एपिसोड खत्म कर चुकी थी. इस बारे में सोचकर मेरे रोंगटे खड़े हो रहे थे. इसलिए मैंने अपनी टीम को तुरंत कहा, 'मुझे जाना होगा', लेकिन साथ ही, मुझे पता था कि मुझे एपिसोड पूरा करना पड़ेगा. इस पर टीम ने मुझसे कहा कि बस वहीं बैठे रहो और हंसो, और जहां भी मजाक होगा, वह उसे एडिट कर देंगे".
इस पर अर्चना ने कहा कि "अब आप खुद सोचो कि यह सुनकर मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा. मेरी सास की अभी-अभी मौत हुई है. मैं कैसे हंस पड़ी? मुझे नहीं पता. इसके आगे उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में 30-40 साल हो गए हैं और आप जानते हैं कि प्रोड्यूसर का पैसा दांव पर लगा है. आप काम अधूरा नहीं छोड़ सकते हैं.
परमीत ने दिया पूरा साथ
अचर्ना पूरन सिंह ने यह भी बताया कि कैसे उनके पति ने उनका साथ दिया. अर्चना ने कहा कि उनके पति परमीत सेठी भी काम की मांग को समझते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि माइक और एक्शन है और वे बस हँसती रहीं।
कौन हैं अर्चना पूरन सिंह?
अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड में फिल्म जलवा से कदम रखा था. इश फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी थे. वह अग्निपथ, सौदागर , शोला और शबनम, आशिक आवारा और राजा हिंदुस्तानी जैसी कई फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. मस्ती, दे दना दन और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिक रोल को भी बेहद पसंद किया गया है. इसके अलावा, वह मिस ब्रिगेंजा के किरदार के लिए भी जानी जाती हैं. वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीज़न में नज़र आ रही हैं.