सैफ मामले में क्या है बंगाल कनेक्शन, जांच में कैसे आया महिला का नाम?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के सिलसिले में पुलिस की जांच पश्चिम बंगाल में रहने वाली एक महिला तक पहुंची है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को इस महिला से पूछताछ की. मामले में यह सामने आया है कि हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कार्ड महिला के नाम पर रजिस्टर्ड थे.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Jan 2025 7:50 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के सिलसिले में पुलिस की जांच पश्चिम बंगाल में रहने वाली एक महिला तक पहुंची है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को इस महिला से पूछताछ की. मामले में यह सामने आया है कि हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कार्ड महिला के नाम पर रजिस्टर्ड थे. हालांकि, अभी तक पश्चिम बंगाल से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने महिला के नाम का उपयोग कैसे और किस मकसद से किया. वहीं, इस महिला का हमले से सीधा संबंध होने के कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं.जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि आरोपी के इस महिला से क्या संबंध हो सकते हैं और महिला के नाम का इस्तेमाल किस परिस्थिति में किया गया. मामला अभी जांच के अधीन है.

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि आरोपी करीब सात महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके भारत में घुसा था. भारत में घुसने के बाद वह कुछ सप्ताह बंगाल में रहा था. इस दौरान उसने नौकरी की तलाश में मुंबई जाने से पहले एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल सिम कार्ड खरीदने के लिए किया था. उसने अपने लिए भी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा.

कब हुआ था सैफ पर हमला?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिए ने लूटपाट की कोशिश के दौरान चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी दो सर्जरी हुईं, और इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें छुट्टी दे दी गई.

कहां तक पहुंचा सैफ मामला?

मुंबई पुलिस ने हमले के दो दिन बाद आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि हमले के दौरान आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल की खुखुमोनी जहांगीर शेख नामक महिला के नाम पर पंजीकृत था.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, खुखुमोनी जहांगीर शेख और आरोपी शरीफुल फकीर एक-दूसरे को जानते थे. पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि महिला और आरोपी के बीच क्या संबंध थे और सिम कार्ड का उपयोग हमले में किस तरह से किया गया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें आरोपी के बांग्लादेशी नागरिक होने और महिला के साथ उसके संबंध की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Similar News