क्या है Malaika Arora के न्यू टैटू का कनेक्शन? एक्ट्रेस ने बताया 'सब्र' और 'शुकर' का सही मतलब

51 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपनी बेहतरीन फिटनेस, बोल्ड फैशन चॉइस और कॉंफिडेंट से भरी रेड कार्पेट अपीयरेंस से लोगों को चौंकाती रहती हैं. हाल ही में वह अपने न्यू टैटू को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब एक इवेंट में एक्ट्रेस ने इस टैटू का सही मतलब बताया है.;

( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 April 2025 12:44 PM IST

अपनी खूबसूरती और शानदार स्टाइल के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक नया टैटू बनवाया है जो पहले से ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह टैटू एक्ट्रेस ने अपनी बाइसेप्स गुदवाया है. जिसपर सब्र और शुकर लिखा है. एक हाल ही के इवेंट में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका यह न्यू टैटू उनके लिए पर्सनली काफी जुड़ा हुआ है.

हाल ही में एक इवेंट के दौरान, मलाइका ने बताया कि यह टैटू सिर्फ़ बॉडी आर्ट से कहीं ज़्यादा है. यह उनकी पर्सनल जर्नी और लाइफ में बीते इंसीडेंस के सबक को शो करता है. 2024 के बारे में सोचते हुए जो उनके लिए सबसे मुश्किल साल रहा क्योंकि पहले उन्होंने अर्जुन कपूर संग अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियां बटोरी फिर उनके पिता का निधन हो गया.

'मैं आज कहां हूं' 

उन्होंने बताया कि सब्र (पेशेंस) और शुक्र (ग्रेटिटयूड) कठिन समय के दौरान उनके लिए एक स्ट्रांग शब्द बन गया. एक्ट्रेस ने कहा, 'यह शब्द मेरे साथ तब से हैं जब मैं पिछले साल की तुलना में सोचती हूं कि मैं आज कहां हूं और क्या कर रही हूं.' मलाइका के लिए टैटू हमेशा से ही अपनी फीलिंग्स और लाइफ के अनुभवों को व्यक्त करने का एक मीनिंगफुल तरीका रहा है. उनका पिछला टैटू, जिसमें तीन पक्षी उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे, तलाक के बाद आज़ादी और एक नई शुरुआत का सिंबल था.

ब्यूटी से करती हैं इंस्पायर्ड 

51 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपनी बेहतरीन फिटनेस, बोल्ड फैशन चॉइस और कॉंफिडेंट से भरी रेड कार्पेट अपीयरेंस से लोगों को चौंकाती रहती हैं. वह अपने स्ट्रांग पर्सनालिटी से लाखों लोगों को इंस्पायर्ड करती हैं. वह यह दिखाने में हमेशा से कामयाब रही हैं कि उम्र सुंदरता, स्टाइल या ग्रेस के लिए कोई बाधा नहीं है.  

Similar News