'सिंगल होने या न होने में बड़ी बात क्या है....' शादी के सवाल पर ऐसा रहा Tabu का जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू 4 नवंबर अपना 53वां जन्मदिन मना रहा है. एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की. हालांकि 90 के दशक में उनका नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से जुड़ा था. अब हाल ही में शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और कहा है कि वह यह नहीं देखती कि सिंगल होना या सिंगल न होना बड़ी बात क्या है. उनके लिए यह किसी का जज करने का पैमाना नहीं है.;

( Image Source:  Instagram : tabutiful )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Nov 2024 4:04 PM IST

सोमवार को अपना 53वां जन्मदिन मनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने एक बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में बात की है. तब्बू, जिन्होंने कभी शादी नहीं की उन्होंने अपने जीवन में लोगों की रुचि के बारे में खुल कर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा नहीं है कि इसने मुझे परेशान करना बंद कर दिया है. फैक्ट यह है कि मैं कभी भी इससे परेशान नहीं हुईं. मैं यह नहीं देखती कि सिंगल होना या सिंगल न होने में बड़ी बात क्या है. मेरे लिए यह किसी का जज करने का पैमाना नहीं है. मेरा मतलब है मैं किसी का मूल्यांकन उनकी मैरिज लाइफ या उनके बच्चे हैं या नहीं, के आधार पर नहीं करती और अगर लोग मेरे लिए ऐसा करते हैं, तो मुझे इसके बारे में पता नहीं है और मैं वहां नहीं जाना चाहती.'

2017 में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए तब्बू ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि क्या बड़ी बात है सिंगल होना या सिंगल न होने में. जब तब्बू से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप इसमें क्यों पड़ना चाहते हैं? साइकोलॉजिकल एनालिसिस क्यों करना चाहते हो मेरा? बोरिंग है ये सवाल.' तब्बू और तेलुगु एक्टर नागार्जुन ने कथित तौर पर 90 के दशक में डेटिंग की थी. उन्होंने कभी अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी. उन्होंने दो तेलुगु फिल्मों - 'निन्ने पेल्लादथा' और 'आविदा मां आविडे' में एक साथ काम किया था.

तब्बू मेरी अच्छी दोस्त है.

2017 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने तब्बू के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि हां, तब्बू मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है, जब मैं 21 या 22 साल का था और वह सिर्फ 16 साल की थी. यह लगभग आधे जीवनकाल के समान है... हमारी दोस्ती के बारे में जितना भी कहा जाए कम है. मेरे पास उसके बारे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. जब आप उसका नाम लेते हैं तो मेरा चेहरा खिल उठता है...यह बहुत ही सरल है.

हॉलीवुड सीरीज में नजर आएंगी तब्बू

तब्बू एचबीओ सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका में नजर आएंगी. कलाकारों में एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमेल, जोहदी मे, मार्क स्ट्रॉन्ग, सारा-सोफी बौस्नीना और जोश ह्यूस्टन भी शामिल हैं. 'ड्यून: प्रोफेसी' नवंबर में भारत में JioCinema पर स्ट्रीम होगी। यह डेनिस विलेन्यूवे की दो-भाग वाली ड्यून फिल्मों का प्रीक्वल है.

Similar News