'इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं....' Diljit Dosanjh ने मांगी फेक टिकट्स स्कैम का शिकार हुए फैंस से माफी

दिलजीत दोसांझ ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए नकली टिकटों से स्कैम करने वालों के प्रति खेद व्यक्त किया, लेकिन यह भी कहा कि इस बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं थी. कॉन्सर्ट के दौरान, दिलजीत ने उन लोगों को संबोधित किया जो ऑनलाइन और दिल्ली में उनके कॉन्सर्ट के लिए फर्जी टिकटों का शिकार बने.;

( Image Source:  Instagram : diljitdosanjh )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने चल रहे दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर में हुए फर्जी टिकट घोटाले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शनिवार रात जयपुर में अपने हालिया म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने नकली टिकटों का शिकार हुए किसी भी फैंस से माफी मांगी, लेकिन कहा कि वह और उनकी टीम इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.

दिलजीत ने शनिवार शाम पिंक सिटी के सीतापुरा एरिया में जयपुर एक्सबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में परफॉर्म किया. कॉन्सर्ट के दौरान, दिलजीत ने उन लोगों को संबोधित किया जो ऑनलाइन और दिल्ली में उनके कॉन्सर्ट के लिए फर्जी टिकटों का शिकार बने. कॉन्सर्ट में आए अपने फैंस से बात करते हुए दिलजीत ने कहा, 'अगर कोई टिकट घोटाले से प्रभावित हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. सिंगर ने फैंस से अधिक अलर्ट रहने और केवल ऑथराइज़्ड सेलर्स से ही टिकट खरीदने की रिक्वेस्ट की.'

इस बात से अनजान थे

दिलजीत ने कहा कि वह और उनकी टीम इस बात से अनजान थे कि पहले क्या हो रहा था. उन्होंने कहा, 'हमारे टिकट इतनी तेजी से बिक गए, हमें पता भी नहीं चला. कॉन्सर्ट में जाने वाले एक व्यक्ति ने एचटी से पुष्टि की कि सिंगर उन सभी लोगों के लिए माफी मांगते हैं जो टिकट स्कैम का शिकार हुए हैं.' पिछले हफ्ते दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत के परफॉरमेंस के बाद कई फैंस ने नकली टिकट बेचने के धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की थी. एक निराश फैन ने कहा था, 'यहां आना पूरी तरह से बर्बादी थी, जिसे सिक्योरिटी ने लौटा दिया था. एक अन्य ने कहा, 'मैं यहां बिना टिकट के आया था और किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसने मुझे नकली टिकट बेच दिया. उन्होंने इसके लिए मुझसे बहुत पैसे वसूले थे.'

ऑथराइज़्ड सेलर्स से टिकट खरीदें

टूर आर्गेनाइजर ने फैंस को चेतावनी दी थी कि वे ऑथराइज़्ड सेलर्स, ZomatoLive के अलावा कहीं और से टिकट न खरीदें. हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग थे जिन्होंने टिकटों को दोबारा बेचने या जमाखोरी की घटनाओं की सूचना दी थी. जयपुर कॉन्सर्ट से पहले ही, जयपुर पुलिस ने फैंस और म्यूजिक कॉन्सर्ट में जाने वालों के लिए नकली टिकटों के बारे में एक अड्वाइज़री जारी की थी. 

Similar News