देखिए काजल कुमारी के पांच VIDEO, Viral वीडियो में बताया कब करने जा रही है शादी? Khesari संग इस रील से हुई थी पॉपुलर!
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी इन दिनों अपने वायरल MMS विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. काजल कुमारी का खेसारी लाल संग एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव उन्हें मंच से बच्चे की तरह समझा रहे है और कह रहे थे कि बेटा काजल इंतजार करना बहुत जरूरी होती है और जल्दी का काम शैतान का होता है.;
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, काजल कुमारी. 15 साल की इस जानी-मानी बाल कलाकार का कथित MMS वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद तरह-तरह के दावे और अफवाहें उड़ने लगीं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर न केवल हड़कंप मचा, बल्कि कई यूजर्स ने काजल को निशाने पर भी लिया. आइए काजल कुमारी के पांच वीडियो देखते हैं.
MMS लीक कांड पर काजल कुमारी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस वायरल वीडियो को फेक बताया और उन लोगों को जमकर लताड़ लगाई जो इसे लेकर 30 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे. काजल ने कहा कि 'मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं, जो भी झूठ फैला रहा है, उसे मैं एक्सपोज़ करूंगी.'
क्या बोले यूजर्स?
काजल कुमारी MMS वायरल विवाद पर सोशल में हंगामा मचा हुआ है. सत्यमेव जयते नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह है बिहार की कलाकार काजल कुमारी आजकल इनके बहुत ज्यादा चर्चे है सोशल मीडिया पर. अखिर पूरा मामला क्या है इनका चारों तरफ इन्हीं का नाम लिया जा रहा है आजकल. dineshwar patel नाम के एक यूजर ने लिखा कि, यह है काजल कुमारी बिहार के फ़िल्म इंडस्ट्री में हीरोइन के तौर पर नवा बहाली हुई थी और तुरंत फेमस भी हो गई 10 मिनट 15 सेकंड का वीडियो बनाकर बाकी तृषाकर मधु से बढ़िया फ़िल्म नहीं बना पाई है बाक़ी इनका भी फ़िल्म देखने लायक है बाक़ी उम्मीद है कि आगे इससे बेहतर फ़िल्म बनाएगी.
वायरल वीडियो पर क्या बोली काजल कुमारी?
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी ने वायरल MMS को लेकर गुस्से में नया वीडियो जारी कर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “30 लाख रुपये की धमकी देते हो… 30 लाख दो तो वीडियो डिलीट करवा देंगे, नहीं तो इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे… मैं किसी की औलाद नहीं जो डर जाऊं.” काजल का दावा है कि वीडियो में वह नहीं हैं और दोषियों को सज़ा मिलेगी: “मैं लड़ के दिखाऊंगी.” उन्होंने ब्लैकमेल करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, “मुंह मत खुलवाइए… मैं डरने वाली नहीं हूं, मेरे साथ मेरा परिवार खड़ा है.” पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी है.
खेसारी संग काजल इस वजह से हुई थी फेमस?
काजल कुमारी का खेसारी लाल संग एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव उन्हें मंच से बच्चे की तरह समझा रहे है और कह रहे थे कि बेटा काजल इंतजार करना बहुत जरूरी होती है और जल्दी का काम शैतान का होता है. इस वीडियो की वजह से काजल कुमारी वायरल हो गई थी.
शादी को लेकर क्या बोली काजल
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक काजल से पूछा गया कि शादी कब करने जा रही है तो वह कहती है कि हम अभी तो 15 साल की है ही.आगे कहती है कि फिलहाल हमें करियर पर जाना है अगर कुछ कर लेंगे तो लड़का का लाइन लग जाएगा लेकिन अभी मुझे करना ही नहीं है.
काजल कुमारी के बारे में
काजल कुमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. 2010 में बिहार के विक्रमगंज में जन्मी काजल ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही अपनी पहचान बना ली. उन्होंने म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट रील्स और लाइव स्टेज शोज के ज़रिए दर्शकों का दिल जीता. खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ वे कई एल्बम और इवेंट्स में नज़र आ चुकी हैं. एनर्जेटिक डांसिंग स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के चलते उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. 2025 में एक वायरल वीडियो के बाद काजल सुर्खियों में आईं, लेकिन अब कथित MMS विवाद ने उनकी ज़िंदगी में हलचल मचा दी है.