'Jigra' को लेकर Karan Johar और Divya Khosla के बीच छिड़ी जंग, एक दूसरे पर किया कटाक्ष
दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'जिगरा' की सफलता को गलत तरीके से पेश करने के लिए ट्रोल किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में दावा किया था कि थिएटर में कोई भी जिगरा देखने नहीं जा रहा है. ऐसे में निर्माता और आलिया भट्ट दर्शकों को बेवाकूफ बना रहे हैं. अब इसपर करण जौहर ने दिव्या को जवाब दिया है.;
एक्ट्रेस-फिल्म प्रोड्यूसर दिव्या खोसला (Divya Kholsa) ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर अपनी नई जेलब्रेक एक्शन फिल्म 'जिगरा' की टिकटें खुद खरीदकर कमाई में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. दिव्या ने पीवीआर के खाली सिनेमा हॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और निर्माताओं को अकार्बनिक कलेक्शन के साथ दर्शकों को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए.
अब 'जिगरा' के को-प्रोड्यूसर करण जौहर ने मूर्खों वाली टिप्पणी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. करण ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है. जिसमें लिखा, 'खामोशी बेस्ट जवाब है जो आप कभी किसी मूर्ख को दे सकते हैं.' हालांकि दिव्या भी इस लड़ाई में अड़ी हुई है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर बैक टू बैक दो पोस्ट शेयर किए. पहले कोट में लिखा है, 'सच हमेशा विरोध करने वाले मूर्खों को नाराज करता है.' दूसरी पोस्ट में दिव्या ने लिखा, 'जब आप बेशर्मी से दूसरों के हक की चीज़ को चुराने के आदी हो जाते हैं, तो आप हमेशा मौन का सहारा लेंगे क्योंकि तुम्हारे पास न आवाज होगी, न रीढ़.'
थिएटर पूरी तरह से खाली
बता दें कि दिव्या ने 12 अक्टूबर को अपने इंस्टा हैंडल पर खाली थिएटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी. थिएटर पूरी तरह से खाली था... सभी थिएटर हर जगह खाली जा रहे थे. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकट खरीदिए और फर्जी कलेक्शन की अनाउसमेंट कर दीजिए और हैरानी इस बात पर है कि पेड मीडिया चुप क्यों है.'
'सावी' की कॉपी है 'जिगरा'
हालांकि दिव्या के सोर्स का दावा है कि फिल्म 'जिगरा' मुकेश भट्ट और भूषण कुमार की निर्देशित 'सावी' की कॉपी है. जिसमें दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर नजर आए है. यह फिल्म इसी साल की 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म की कहानी में सिर्फ इतना ही अंतर है. आलिया उर्फ़ सत्या अपने भाई को विदेश में बंद जेल से छुड़ाने जाती है. ठीक वैसे ही दिव्या खोसला उर्फ सावित्री अपने पति नकुल को विदेश की बंद जेल से छुड़ाने की कोशिश करती है.
राइट्स 4 करोड़ रुपये में खरीदे
दिव्या के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि 'सावी' निर्माता मुकेश भट्ट ने 'द नेक्स्ट थ्री डेज़' के राइट्स 4 करोड़ रुपये में खरीदे थे. जब वह अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ काम कर रहे थें. सूत्र ने दावा किया कि आलिया को रीमेक राइट्स के बारे में पता था और जब भाइयों के बीच अनबन हो गई थी, और उन्होंने "स्क्रिप्ट दूसरे प्रोडक्शन हाउस को दे दी.'