War 2 X Review : बॉक्स ऑफिस पर Hrithik Roshan और Jr. NTR की धमाकेदार टक्कर, जानिए दर्शकों कितनी पसंद आई स्पाई यूनिवर्स थ्रिलर
'वॉर 2' को रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक्स पर कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की, जबकि कुछ ने निराशा जताई. तो पहले शुरू करते हैं पॉजिटिव रिव्यू से कई यूजर्स ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्क्रीन प्रेजेंस और केमिस्ट्री को शानदार बताया.;
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 रिलीज हो गई है. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है और 2019 की हिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है. फिल्म में हृतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में हैं, जो पहले एक जासूस थे लेकिन अब देश के सबसे खतरनाक खलनायक बन चुके हैं. कहानी में कबीर के खिलाफ सरकार अपना सबसे घातक एजेंट विक्रम (जूनियर एनटीआर) को भेजती है, जो एक कुशल और जटिल अतीत वाला स्पेशल यूनिट्स ऑफिसर है. दोनों के बीच एक ग्लोबल लेवल पर कैट-एंड-माउस चेज़ शुरू होती है, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, ट्विस्ट्स, और इमोशनल डेप्थ है.
फिल्म की सेटिंग जापान, बर्लिन, नई दिल्ली, एम्स्टर्डम, और सोमालिया जैसे स्थानों पर फैली है. कियारा आडवाणी फिल्म में काव्या लूथरा के रूप में एक एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाती हैं, जो एक्शन और फीलिंग्स का मिश्रण लाती हैं. फिल्म में अशुतोष राणा, अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, बॉबी देओल, और शरवरी जैसे सितारे भी कैमियो या सपोर्टिव रोल में हैं. कहानी में फ्लैशबैक, डांस नंबर, और दो पोस्ट-क्रेडिट सीन शामिल हैं, जो स्पाई यूनिवर्स को और डिटेल देते हैं.
एक्स पर मिक्स्ड रिव्यूज़
'वॉर 2' को रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक्स पर कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की, जबकि कुछ ने निराशा जताई. तो पहले शुरू करते हैं पॉजिटिव रिव्यू से कई यूजर्स ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्क्रीन प्रेजेंस और केमिस्ट्री को शानदार बताया. एक यूजर (@farzlicioustahe) ने फिल्म को 4.5/5 रेटिंग दी, इसे 'नॉन-स्टॉप रोलरकोस्टर' और 'गूजबंप्स' देने वाला बताया, खासकर जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस और फाइनल शोडाउन की तारीफ की. @chitrambhalareI ने पहले हाफ में हृतिक और एनटीआर के इंट्रोडक्शन सीन्स, एक्शन, और डांस नंबर को सराहा. एक ने कहा- मैं तो बस निशब्द रह गई, क्या फिल्म है #War2, एक भी पल बोरिंग नहीं, अंत तक भरपूर एक्शन @iHrithik मैं आपसे नज़रें नहीं हटा पा रही हूं...#HrithikRoshan#JrNTR को उनके किरदार में देखकर बहुत अच्छा लगा थिएटर में ज़रूर देखें...ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है.'
एक अन्य ने कहा- अभी-अभी #War2 देखकर खत्म किया और मैं अभी भी उसी एक्साइटमेंट में हूं, मुझे यह बहुत पसंद आई! इसमें शामिल हर एक व्यक्ति ने कमाल का काम किया है. फिल्म में सब कुछ था: एक्शन, इमोशन, सस्पेंस... सब कुछ था.
ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने दमदार एक्टिंग किया उनकी केमिस्ट्री फिल्म की जान है. कियारा ने अच्छी एक्टिंग किया, लेकिन उनकी गुंजाइश सीमित थी. आशुतोष राणा और अनिल कपूर ने भी अच्छा काम किया है. टाइगर, दिशा, शाहरुख और जॉन के कैमियो ने स्क्रीन पर तुरंत रोमांच ला दिया.
इसके अलावा जूनियर एनटीआर के 'थंडरस मास एंट्री' और एक्शन सीक्वेंस को 'विजुअल एक्सट्रावगांजा' बताया. कियारा आडवाणी की भूमिका, खासकर उनके बिकिनी सीन और एक्शन, को कुछ यूजर्स ने 'मैग्नेटिक' और 'एक्स-फैक्टर' कहा. फिल्म के प्री-सेल टिकट्स ने रिकॉर्ड तोड़े, खासकर तेलुगु बाजार में, और कुछ यूजर्स ने इसे 2025 का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर बताया.
क्या रहा निगेटिव रिव्यू
अब बात करते हैं निगेटिव रिव्यू कि तो, कई यूजर्स और क्रिटिक ने फिल्म को 'मीडियोक' और 'स्टाइल ओवर सब्सटेंस' बताया. @sumitkadel01 ने इसे 1.5/5 रेटिंग दी, कहानी को कमजोर और डायलॉग्स को खराब बताया. VFX, खासकर बोट चेज़ सीन में, को कई यूजर्स ने 'शॉडी' और 'अनबेयरेबल' कहा. कुछ ने जूनियर एनटीआर के सीन और एंट्री को 'सबसे खराब' करार दिया. कुछ यूजर्स ने फिल्म को 'रिपीटेटिव' और 'टिपिकल बॉलीवुड स्पाई ड्रामा' कहा, जिसमें हाई मोमेंट्स की कमी थी. वहीं एक सीन में कियारा बिकनी में नजर आ रही है और दूसरी तरफ वह कर्नल सुनील लूथरा (अशुतोष राणा) की बेटी होती है और खुद भी वर्दी में नजर आ रही है. एक यूजर ने कहा- दोनों सीन एक ही फिल्म, #War2, के हैं. यह वर्दी का अनादर है, और हमें इसे सामान्य नहीं मानना चाहिए.'