War 2 : ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर के दमदार पोस्टर्स ने बढ़ाया फैंस का जोश
इस फिल्म में कियारा आडवाणी एक बेहद बोल्ड और खतरनाक अंदाज़ में नजर आएंगी. हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में वह ऑल-ब्लैक आउटफिट में, हाथ में बंदूक थामे बेहद कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं.;
बॉलीवुड की मचअवेटेड एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज की उल्टी गिनती अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और बड़े सितारों की भरमार देखने को मिलने वाली है. ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे और हाल ही में इन तीनों के नए पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने दमदार किरदार मेजर कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं. पोस्टर में उनका चेहरा गुस्से और गंभीरता से भरा हुआ है. उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं, और वे एक हथियार थामे युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा, 'इस बार वह है बेरहम, निष्ठुर, और बिना थके... युद्ध के लिए तैयार...क्या आप भी तैयार हैं? उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है – वॉर 2 सिर्फ 50 दिन दूर है!.'
कियारा का खतरनाक अंदाज
इस फिल्म में कियारा आडवाणी एक बेहद बोल्ड और खतरनाक अंदाज़ में नजर आएंगी. हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में वह ऑल-ब्लैक आउटफिट में, हाथ में बंदूक थामे बेहद कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनका पोस्टर यह दिखाता है कि कियारा का किरदार न सिर्फ सुंदर है, बल्कि बेहद जानलेवा और एक्शन के लिए तैयार भी है. कैप्शन में लिखा, 'वह है फ्लेक्सिबल, खतरनाक और अपने निशाने पर पूरी तरह सटीक....यह वॉर है!.' साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी इस बार इस ब्लॉकबस्टर सीक्वल का हिस्सा हैं. उनके पोस्टर में वह दोनों हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं – जैसे एक शेर अपने शिकार के लिए निकला हो. पोस्टर के कैप्शन में लिखा, 'वह है अडिग और निडर...वह कभी शिकार करना बंद नहीं करेगा...वॉर आ रहा है!.'
दर्शकों को मिलेगा कुछ नया
वॉर 2’ का निर्देशन इस बार 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म बना चुके अयान मुखर्जी कर रहे हैं. यह फिल्म 2019 में आई सिद्धार्थ आनंद की सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का अगला भाग है. अयान मुखर्जी ने फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, 'वॉर’ जैसी हिट फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाना और उस पर अपनी छाप छोड़ना एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह मेरे लिए एक जबरदस्त मौका है.' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म को इस तरह बनाया गया है कि दर्शकों को हर मोड़ पर कुछ नया और इंट्रेस्टिंग देखने को मिलेगा. हमने इसे सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक नया अनुभव बनाने की कोशिश की है, जो दर्शकों को और ज्यादा देखने की इच्छा के साथ छोड़ेगा.' ‘वॉर 2’ को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. रिलीज डेट स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले की है, जिससे यह फिल्म एक बड़ा बॉक्स ऑफिस धमाका कर सकती है.