'ऑर्डर मत सुना लड़की...' चाहत पांडे पर भड़के विवियन डीसेना, सोने को लेकर हुआ हंगामा
Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में डीसेना एक मजबूत खिलाड़ी है. यह शो अपने शानदार प्रतियोगियों की वजह से सभी का ध्यान खींच रहा है. हाल ही के प्रोमो में कंटेस्टेंट विवियन डीसेना और चाहत पांडे को सेट पर सोने की व्यवस्था को लेकर तीखी बहस हो गई.;
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अपने शानदार प्रतियोगियों की वजह से सभी का ध्यान खींच रहा है. हाल ही के प्रोमो में कंटेस्टेंट विवियन डीसेना और चाहत पांडे को सेट पर सोने की व्यवस्था को लेकर तीखी बहस करते हुए देख सकते हैं. अभिनेता ने कहा कि जब से वह इस शो में आए हैं तब से ही उन्हें सोने के लिए बिस्तर नहीं मिला है.
वहीं आप देख सकते है कि आगे चाहत पांडे अभिनेता विवियन डीसेना से कहती हुई नजर आ रही हैं कि उनके खर्राटों की आवाज़ की वजह से उन्हें नींद नहीं आ रही है. चाहत की इस शिकायत के बाद भी वह अपनी जगह नहीं बदलना चाहते. फिर चाहत कहती है कि फिर वह उनके बेड पर सो रही है तो इस बात से विवियन को कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन उन्होंने कहा कि वह नींद में बहुत हाथ-पैर मारते हैं और करवट बदलते हैं और यह हमेशा से है.
प्रोमो का कैप्शन- बेड के चक्कर में लड़ाई
दोनों की बहस बढ़ती जाती है, चाहत उनसे कुछ कहती हुई नजर आ रही हैं, जिस बात पर अभिनेता भड़क जाते हैं औऱ कहते हैं की, 'सुन ऑर्डर न सुना लड़की '. शो के निर्माताओं ने प्रोमो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'सोने के लिए बेड के चक्कर में हो गई चाहत और विवियन के बीच गड़बड़'.
एक्टर बनना कितना मुश्किल था- विवियन डीसेना
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में डीसेना एक मजबूत खिलाड़ी है. आपको बता दें की इससे पहले शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा के साथ बातचीत के वक्त, मधुबाला अभिनेता ने याद किया की उस वक्त एक अभिनेता बनना कितना मुश्किल था. उन्होंने कहा- 'पहले हीरो बनने में उम्र लग जाती थी, आप केवल 10-15 हीरो ही देखेंगे'. इस बात पर शहजादा ने कहा, 'लेकिन आपने तब काम किया जब दर्शकों का ध्यान केवल टीवी पर था'.
विवियन ने आगे कहा, ' क्या आज भी ऐसे अभिनेता काम कर रहे हैं? मैं सिर्फ काम की बात कर रहा हूं,अच्छे लुक्स या अच्छी बॉडी की नहीं. आपका पहला काम एक अच्छा एक्टर बनना है, आज की मानसिकता कम समय की सफलता से प्रभावित है. आज के समय में सफलता का रेशियो कम हो गया है क्योंकि यह लोगों के सिर पर जल्दी चढ़ रहा है.'
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट
विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी, श्रुतिका राज अर्जुन, नायरा बनर्जी, चाहत पांडे, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, एलिस कौशिक, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते, चुम दरंग, शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 में नज़र आने वाले प्रतियोगी हैं.