कई कैजुअल रिलेशनशिप में रह चुके हैं विवेक ओबेरॉय, इस कारण से नहीं करते थे रिश्तों में वादे

विवेक ओबेरॉय ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. विवेक ने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है. वहीं, उनकी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी कई बार चर्चा का विषय बन चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया है.;

Instagram- @vivekoberoi
By :  हेमा पंत
Updated On :

विवेक ओबेरॉय की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते के बारे में तो हम सभी जानते हैं. साल 2010 में विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी रचाई थी. हाल ही में इंडिया टीवी एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने शादी से पहले बने उनके रिश्तों के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने कभी किसी रिश्ते में वादे नहीं करते थे, ताकि उनका दिल न टूटे. इसके आगे उन्होंने बताया कि जब वह यंग थे, तब उनके लिए केवल कैजुअल रिलेशनशिप ही चले.

कैजुअल रिलेशनशिप पर बोले विवेक

इस इंटरव्यू में जब विवेक से शादी से पहले उनके पिछले रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरी बहुत कम गंभीर गर्लफ्रेंड रहीं. जब मैं कॉलेज में था, तब मैं बहुत क्लियर था. मैं पढ़ाई कर रहा था. मैंने पहले ही बिजनेस शुरू कर दिया था. मैं शेयर बाजार में इंवेस्ट कर रहा था. मेरे पास समय नहीं था. मैं बहुत क्लियर था कि मुझे सीरियस और कमिटेड रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मेरे बचपन के दोस्त की कैंसर से डेथ हो गई थी."

''मैं नहीं चाहता था मेरा दिल टूटे''

उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं चाहता था कि मेरा दिल टूटे और मैंने फैसला किया कि मेरे लिए केवल कैजुअल रिलेशनशिप ही सही रहेंगे. मैं उनमें से बहुतों को 'गर्लफ्रेंड' नहीं मानता, लेकिन जब मैंने प्यार किया है, तो मैंने पूरे दिल से प्यार किया है. मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं, मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मैं हमेशा सच्चा रहा हूं.”

विवेक ओबेरॉय की लाइफ

विवेक और ऐश्वर्या राय का रिश्ता किसी से नहीं छिपा. इस रिश्ते को लेकर खूब बवाल भी मचा है. विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं. विवेक ने 2010 को कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका से शादी की. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, विवान और अमेया. विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में राम गोपाल वर्मा की कंपनी फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साथिया , युवा, काल और ओमकारा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

Similar News