'सलमान खान की जान को खतरा...', भाईजान के 'बॉडीगार्ड शेरा' का पुराना Video हुआ वायरल

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान सदमे में है. एक्टर की जान को भी खतरा बताया गया है. ऐसे में उनकी सुरक्षा दोगुनी कर दी है. इस बीच सलमान को लोगों से मिलने की मनाही है. वहीं, सोशल मीडिया पर सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हैं कि भाई जान को प्रोटेक्ट करते समय किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.;

( Image Source:  Credit- @beingsalmankhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Oct 2024 3:37 PM IST

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार हत्या कर दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और सलमान खान को भी धमकी दी है. ऐसे में एक्टर की जान को खतरा है. इस बीच भाईजान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. यह खबर सुनते ही सलमान के फैंस परेशान हो गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर शेरा का वीडियो वायरल हो रहा है.

करीब 25 साल से शेरा सलमान खान के बॉडी गार्ड हैं. सोशल मीडिया पर एएनआई का वीडियो जमकर री-शेयर किया जा रहा है, जिसमें शेरा से सलमान की सिक्योरिटी के बारे में सवाल किए गए थे. इस वीडियो में शेरा ने बताया कि उन्हें सलमान की सुरक्षा के वक्त किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

सलमान की जान को खतरा 

शेरा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान की जान खतरे में है. ऐसे में जिन स्टार्स को धमकियां मिलती हैं, वह पब्लिक के बीच आसानी से नहीं जा सकते हैं. एक बड़े स्टार की सिक्योरिटी के लिए सही टाइम पर फैसला लेना बेहद जरूरी होता है. भाई के फैंस को संभालना सबसे बड़ी चुनौती होती है. जब सलमान भीड़ में जाते हैं, तो हमारा काम भाई की सेफ्टी करना होता है. वहीं, लोकल पुलिस भीड़ को मैनेज करती है.

इस एक्टर ने करवाई थी मुलाकात

शेरा ने बताया कि सलमान से उनकी मुलाकात सोहेल खान ने करवाई थी. यह एक स्टेज शो के दौरान की बात है, जब वहां सेफ्टी से जुड़ी एक परेशानी हो गई थी. सोहेल भाई जानते थे कि मैं सख्त इंसान हूं. उन्होंने कहा , 'तुम सलमान भाई के साथ क्यों नहीं हो?'" बस समय के साथ मैं और भाईजान अच्छे दोस्त बन गए और आज तक यह रिश्ता कायम है. हमारी जोड़ी बेहद अलग है- मैं सरदार हूं, वह पठान है और साथ में हम अजेय हैं. मैं भाईजान से हमेशा कहता हूं, जब तक मैं हूं, तब तक आपके लिए काम करूंगा.

सलमान खान वर्क फ्रंट

सलमान खान अगले साल फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस बीच किक 2 की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है. अभी भाईजान बिग बॉस की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन अपने खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सभी मीटिंग्स कैंसिल कर दी हैं. 

Similar News