विजय वर्मा की इस फिल्म को देख सुनिधि चौहान एक्टर से लगी थीं डरने, जानें क्यों
विजय वर्मा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वह एक्टिंग के चलते खूब सुर्खियां बटोरते हैं. एक्टर कई तरह के रोल प्ले किए हैं. इनमें नेगेटिव रोल्स भी शामिल हैं. हाल ही में विजय वर्मा ने बताया कि उनकी एक फिल्म देखकर सिंगर सुनिधि चौहान उनसे डरने लगी थीं.;
विजय वर्मा बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर हैं. वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं, उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में विजय ने बताया कि नेगेटिव रोल के कारण कई महिलाएं उनसे डरने लगती हैं. इस पर अपने एक्सपीरिंयस को शेयर करते हुए कहा मैंने जो डेविल रोल प्ले किए हैं.
साथ ही, उन्होंने बताया कि इन रोल्स के कारण "बहुत सी प्यारी लड़कियों और उनकी मां ने मुझसे कहा है कि वे मुझसे डरती हैं. यह बात मुझे बेहद परेशान करती थी. इतना ही नहीं विजय ने यह भी बताया कि सुनिधि चौहान ने उनकी एक फिल्म देखने के बाद उनसे दूरी बनाने के लिए कहा था. चलिए जानते हैं कौन-सी है ये फिल्म.
पिंक फिल्म देख डर गई थीं सुनिधि
विजय ने बताया कि सुनिधि चौहान ने उनकी फिल्म पिंक देखी, जिसके बाद सिंगर ने उनसे दूर रहने के लिए कहा था. विजय के इन रोल्स में वह अक्सर महिलाओं के साथ गलत करते हैं. भले ही इस फिल्म में एक्टर ने छोटा सा रोल प्ले किया हो, लेकिन इसने दर्शकों पर एक बड़ी छाप छोड़ी. उन्होंने बताया कि फिल्म पिंक की पूरी तरह से महिला स्क्रीनिंग के दौरान महिलाओं को डरता हुआ देखा. वर्मा ने बताया कि फिल्म मेकर्स ने इंटरटेनमेंट से कई जानी-मानी एक्ट्रेस को इनवाइट किया था, जिनमें सुनिधि चौहान भी शामिल थीं.
रोने लगी थी सुनिधि चौहान
इस दिल को छू लेने वाली फिल्म को देखने के बाद सिंगर की आंखों में आंसू आ गए. इवेंट में उनसे अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने सुनिधि चौहान तसल्ली देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'मेरे पास मत आना. मुझे तुमसे बहुत डर लगता है.' मैं ऐसा था, 'हे भगवान, अभी क्या हुआ?'" विजय इस रिएक्शन से हैरान थे. हालांकि, उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने जल्द ही उन्हें एक तरफ ले जाकर उनके एक्टिंग की तारीफ की. इस बीच विजय ने अपने अल-अलग रोल्स से लोगों की सोच बदली.
विजय वर्मा वर्क प्रोफाइल
हाल ही में विजय ने आईसी 814: द कंधार हाईजैक में बेहतरीन काम किया. इस सीरीज में वह पायलट के रोल में नजर आए. अब विजय वर्मा विभी पुरी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'उल जलूल इश्क' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में विजय के साथ नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, अभी वह कृतिका कामरा के साथ शो 'मटका किंग' की शूटिंग भी कर रहे हैं.