दिल्ली के ढाबे में Vignesh Shivan और Nayanthara की डिनर डेट, टेबल के लिए लाइन में खड़े रहें कपल

विग्नेश शिवन ने इस साल नयनतारा के 40वें जन्मदिन को एक डिनर डेट पर ले जाकर खास बना दिया। जहां दोनों ने दिल्ली के एक ढाबे में नॉर्थ इंडियन फ़ूड का आनंद लिया.;

( Image Source:  Instagram : wikkiofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

नयनतारा और उनके पति और निर्देशक विग्नेश शिवन को हाल ही में दिल्ली के एक ढाबे में स्पॉट किया गया. इस कपल ने दिल्ली के काके के ढाबे पर पूरे 30 मिनट तक का इंतजार किया जहां उन्होंने तंदूरी नॉर्थ इंडियन फूड का आनंद लिया. विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें खुलासा किया गया कि वे 18 नवंबर को नयनतारा के जन्मदिन से पहले नई दिल्ली में डेट पर गए थे. विग्नेश शिवन ने वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, '17 नवंबर इतने सालों में सबसे छोटा सा बर्थडे सेलिब्रेशन.'

उन्होंने आगे लिखा, 'एक प्यारे अजनबी को धन्यवाद जिन्होंने इस पल को कैद करने में मदद की. इसमें नयनतारा और विग्नेश को हंसते हुए और एक-दूसरे को खाना खिलाते हुए दिखाया गया है.' उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि 30 मिनट लाइन में खड़े होने के बाद उन्हें एक टेबल मिल गई और वह डिलीशियस खाने का आनंद उठा पाए. विग्नेश शिवन की इस पोस्ट पर नयनतारा ने अपना रिएक्शन दिया.

बहुत रियल और नार्मल था

उन्होंने पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'यह अब तक का सबसे अच्छा डिनर था. यह बहुत रियल और नार्मल था.' नयनतारा और धनुष के बीच कानूनी लड़ाई इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. 3 सेकेंड की क्लिप के लिए भेजे गए 10 करोड़ रुपये के नोटिस को लेकर दोनों के फैन क्लब के बीच बहस चल रही है. जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल रिलीज हो गई है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उन्होंने सीरीज के लिए धनुष की फिल्म 'नानम राउडी धान' के गाने और कुछ विजुअल्स का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन धनुष ने इससे इनकार कर दिया है.

कानूनी कार्रवाई 

इतना ही नहीं उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि ट्रेलर रिलीज के बाद उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसमें सिर्फ 3 सेकेंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है. इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद धनुष के वकील ने धमकी दी है कि अगर फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली कंट्रोवर्सिअल कंटेंट को 24 घंटे के भीतर नहीं हटाया गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

Similar News