मां न बन पाने पर छलका दिग्गज एक्ट्रेस Shabana Azmi का दर्द, कहा- समाज आपको अधूरापन एहसास कराता है

हाल ही में शबाना आज़मी का का मां बन पाने पर दर्द छलका है. उनका कहना है कि समाज उन्हें हमेशा से एहसास कराता है कि वह मां नहीं बन सकती.;

Image Source From Instagram : azmishabana18
By :  रूपाली राय
Updated On :

एहसास दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मां न बन पाने की वजह से समाज उन्हें अधूरेपन का एहसास कराता था. शबाना आजमी ने कहा कि इस सच्चाई को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है कि आप मां नहीं बन सकतीं. लेकिन इस अधूरेपन से निकलना आपके हाथ में होता है.


शबाना ने इंटरव्यू में कहा कि किसी भी इंसान के लिए सफलता का पैमाना उसका करियर और काम होता है. लेकिन महिलाओं के लिए, यह इस बात से मापा जाता है कि वे पत्नी, मां या बेटी के रूप में कितना योगदान दे रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को बच्चे न पैदा करने के कारण समाज द्वारा अधूरा महसूस कराया जाता है, उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि उनका आत्म-सम्मान काम से आता है.


समाज आपको अधूरापन का एहसास कराता है

उन्होंने कहा, 'इस तथ्य को स्वीकार करना कठिन है कि आप बच्चे पैदा नहीं कर सकती समाज आपको अधूरापन का एहसास कराता है. आपको खुद को उससे बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. लेकिन आपकी स्वयं की अंतिम भावना आपके काम से आनी चाहिए. महिलाएं अक्सर अपने संबंधों से आत्म-मूल्य मापती हैं - एक पत्नी, मां बेटी के रूप में वे उन्हें कैसे निभाती हैं... एक पुरुष के लिए यह सफलता की कसौटी नहीं है - बल्कि यह उसका करियर, उसका काम है जो उसे सबसे बड़ी संतुष्टि देता है. मेरा मानना ​​है कि यह सभी लिंगों पर लागू होना चाहिए.

बच्चे होते तो अलग दिशा में चली जाती 

यह पहली बार नहीं है जब शबाना ने बच्चे पैदा करने में असमर्थ होने और इसके बजाय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है. 2000 में सिमी गरेवाल के साथ उनके शो में उन्होंने स्वीकार किया कि अगर उनके बच्चे होते तो वह अलग दिशा में चली जातीं, लेकिन यह विकल्प न चुनने से उनके लिए और अधिक काम करना आसान हो गया. शबाना की शादी 1984 में जावेद अख्तर से हुई थी. वह जल्द ही 'डब्बा कार्टेल', 'बन टिक्की' और 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी.

Similar News