दिग्गज एक्टर Satish Shah का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

इस दुखद खबर से पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी को-एक्टर रूपाली गांगुली जो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में उनके साथ काम करती थी सतीश शाह के घर पहुंची. अंतिम दर्शन के बाद वे इतनी भावुक हो गईं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 26 Oct 2025 2:34 PM IST

प्रसिद्ध और दिग्गज सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे, वे 74 साल के थे. उनके निधन की वजह किडनी फेल होना बताया गया है. उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं सके. यह दुख भरी खबर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. सतीश शाह को लोग सबसे ज्यादा टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई के किरदार के लिए याद करते हैं. रविवार को मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ. जहां उनके इस अंतिम पल में इंडस्ट्री के कई कलाकार श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, हर किसी की आंखें नम थी.

उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको हंसाया और प्यार बटोरा. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में मजेदार भूमिकाएं निभाईं, जैसे- 'मैं हूँ ना', 'हम साथ-साथ हैं', 'जाने भी दो यारों','कल हो ना हो', 'कहो ना प्यार है', 'जुड़वा' और 'हीरो नंबर 1'. ये सभी फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आईं और सतीश शाह की कॉमेडी का जादू हर जगह दिखा. 

अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचें शाह के को-स्टार्स

इस दुखद खबर से पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी को-एक्टर रूपाली गांगुली जो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में उनके साथ काम करती थी सतीश शाह के घर पहुंची. अंतिम दर्शन के बाद वे इतनी भावुक हो गईं कि फोटोग्राफर्स के सामने हाथ जोड़कर रोने लगी.

दिलीप जोशी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम) भी सतीश शाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. एक्टर-डॉक्टर और प्रोड्यूसर जमनादास मजीठिया ने बताया, 'मैं पूरी तरह टूट गया हूं. सुबह 11:30 बजे सतीश जी ने मेरे दोस्त आतिश से बात की थी. कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि वे चले गए. हम परसों मिलने वाले थे. मैं उनके घर के नीचे था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे थके हुए हैं और जल्दी मिलेंगे.'

रो पड़ें अनुपम खेर

अनुपम खेर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. वे रोते हुए बोले, 'क्या हो रहा है? 3-4 दिनों में इतने अच्छे लोग चले गए. सतीश मेरे शाह थे. मैं उन्हें ऐसे ही बुलाता था, वे मेरे अच्छे दोस्त थे. उनका सामान्य ज्ञान कमाल का था. मैं उन्हें टेस्ट करता था आपको अचानक जाने का कोई हक नहीं था. मधु, मुझे बहुत दुख है सतीश, तुम हमें बहुत याद आओगे.' 

अंतिम संस्कार की तैयारी

सतीश शाह के घर के बाहर फूलों से सजी एम्बुलेंस खड़ी दिखी. एम्बुलेंस पर उनकी तस्वीर लगी थी, उनकी अंतिम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है. मुंबई में उनके फैंस और सहकलाकार लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं. 

करवाई थी किडनी ट्रांसप्लांट 

परिवार और निजी जिंदगीसतीश शाह की पत्नी का नाम मधु शाह है. दोनों का रिश्ता बहुत गहरा और प्यार भरा था. हाल ही में सतीश शाह ने अपनी एक किडनी अपनी पत्नी को डोनेट की थी, क्योंकि मधु जी को गंभीर बीमारी थी. दुर्भाग्य से, मधु जी को अल्जाइमर की बीमारी है और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं चल रही. सतीश शाह खुद डायलिसिस पर थे और पहले उनकी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी, जो सफल रही थी. एक्टर सचिन पिलगांवकर ने बताया कि सतीश शाह ने किडनी ट्रांसप्लांट सिर्फ इसलिए करवाया था ताकि वे ज्यादा दिन जियें और अपनी पत्नी की देखभाल कर सकें. उन्होंने कहा, 'सतीश भाई अपनी पत्नी के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. वे उनकी जिंदगी बढ़ाना चाहते थे.' 

Similar News