'नैन मटक्का' सॉन्ग पर थिरके Varun Dhawan और Samantha Ruth Prabhu, नजर आई दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री

सोशल मीडिया पर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों बेबी जॉन के सॉन्ग 'नैन मटक्का' में डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने 'बेबी जॉन' सॉन्ग 'नैन मटक्का' पर डांस मूव्स करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है.

एक्स हैंडल पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों को 'सिटाडेल: हनी बन्नी' की सक्सेस पार्टी के दौरान थिरकते देखा गया. मुंबई में आयोजित इस इवेंट में राज और डीके, वरुण की पत्नी नतासा दलाल, वामिका गब्बी, मृणाल ठाकुर, साकिब सलीम, अभिषेक बनर्जी और अवनीत कौर भी शामिल हुए.

'नैन मटक्का' किया डांस

क्लिप में, वरुण को हुक स्टेप करते हुए देखा गया जबकि सामंथा रुथ प्रभु उन्हें फॉलो कर रही थीं. डांस करते वक्त एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर दोनों खूब हंसे. इवेंट के लिए वरुण ने ब्लू टी-शर्ट और वाइट पैंट वियर की. वहीं सामंथा बेज टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं. एक एक्स यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'वरुण और सामंथा ने 'नैन मटक्का' सॉन्ग पर डांस किया, मैं इसका दीवाना हो गया.'

फैंस का रिएक्शन

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कहा, 'दोनों को एक साथ कास्ट करो किसी फिल्म में.' एक शख्स ने लिखा, 'इस जोड़ी में जो कमी थी वह यह थी कि हमें उन्हें एक साथ डांस करते हुए देखने का मौका नहीं मिला हो अब पूरा हो गया है. मैं अभी अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता।' वहीं अन्य यूजर्स का कहना है कि दोनों केमेस्ट्री बेहद शानदार है.'

25 दिसंबर को रिलीज होगी

'नैन मटक्का' सॉन्ग वरुण और कीर्ति सुरेश पर फिल्माया गया है. इस फुट-टैपिंग नंबर को दिलजीत दोसांझ और धीक्षिता वेंकदेशन उर्फ ​​धी ने गाया है. यह ट्रैक वरुण और कीर्ति के बीच शानदार केमिस्ट्री के साथ एक परफेक्ट डांस नंबर है. हाल ही में 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हुआ था. जिसमें वरुण एक्शन अवतार में नजर आए. 'बेबी जॉन' का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया गया है और एटली द्वारा सपोर्टेड है. इसमें वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी लीड रोल में होंगे. 'बेबी जॉन' को मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक माना जा रहा है और यह इस क्रिसमस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

वरुण और सामंथा को हाल ही में 'सिटाडेल: हनी बनी' में एक साथ देखा गया था. सीता आर मेनन की लिखित और राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) की निर्देशित एक्शन सीरीज़, ग्लोबल सिटाडेल फ्रेंचाइजी की भारतीय किस्त है. 'सिटाडेल: हनी बनी', जिसमें के के मेनन, साकिब सलीम और सिकंदर खेर हैं इसका प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ.

Similar News