Valley Of Gods Jamnagar : प्री-वेडिंग पार्टी डॉक्यूमेंट्री में नजर आईं बॉलीवुड की हस्तियां, जिओ सिनेमा पर रिलीज हुआ ट्रेलर
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिनों तक चलने वाले प्री-वेडिंग एक बार फिर लाइमलाइट में बनी हुई है. प्री-वेडिंग की डॉक्यूमेंट्री JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है. ट्रेलर में बिजनेसपर्सन नीता अंबानी ने कहा, 'जामनगर हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है. वहीं ट्रेलर में फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं.;
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की महीनों तक चलने वाली ग्रैंड वेडिंग का जश्न जुलाई में खत्म हो गया. अब, इस साल की शुरुआत में गुजरात के जामनगर में आयोजित कपल की यादगार तीन दिनों तक चलने वाली प्री-वेडिंग पार्टी पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की गई है. डॉक्यूमेंट्री JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है.
ट्रेलर में बिजनेसपर्सन नीता अंबानी ने कहा, 'जामनगर हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है. जब मेरे सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी की बात आई, तो मेरी दो खास इच्छाएं थीं. सबसे पहले, मैं अपनी जड़ों का जश्न मनाना चाहती थी. दूसरा, मैं चाहती थी कि यह हमारी कलाओं और संस्कृतियों के प्रति एक श्रद्धांजलि हो. ट्रेलर के कैप्शन में लिखा है, 'देवताओं की घाटी में कदम रखें, जहां अनंत और राधिका का अमर प्रेम भारतीय कला और संस्कृति का जश्न मनाता है. इस जीवंत विरासत के सार को ग्रहण करते हुए, वैदिक मंत्रों और दिव्य संगीत को अपनी आत्मा में भरने दें.
नजर आए बॉलीवुड सेलेब्स
तीन दिनों तक चलने वाली इस यह प्री-वेडिंग मार्च के पहले हफ्ते में हुई. जहां देश के बाकी हिस्सों और दुनिया भर से मशहूर हस्तियां अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनें. डॉक्यूमेंट्री में ए-लिस्ट बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को अंबानी परिवार के साथ आरती करते देखा जा सकता है. हालांकि एक यूजर ने ट्रेलर से दीपिका और रणवीर की एक क्लिप को शेयर किया है. जिसमें कपल आरती करता नजर आ रहा है. यूजर ने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नई डॉक्यूमेंट्री 'वैली ऑफ गॉड्स जामनगर' में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के जश्न से दीपिका और रणवीर.'
वहीं रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और करिश्मा कपूर जैसी अन्य हस्तियां भी आरती करती नजर आ रही हैं. डॉक्यूमेंट्री में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आमिर खान, शाहरुख खान, गौरी खान, सचिन तेंदुलकर और बिल गेट्स सहित कई अन्य हस्तियां भी दिखाई देंगी. ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ एक खास पल का आनंद लेती दिखाई दी. जामनगर में अनंत और राधिका के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन को किसी तीन दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट किया गया था. जिसमें 'एन इवनिंग इन एवरलैंड', एक कॉकटेल पार्टी, 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' जैसे फंक्शन शामिल थे. जो 'जंगल फीवर' के साथ अंबानी के पशु बचाव केंद्र वंतारा में आयोजित किए गए थे.