पहलगाम आतंकी हमले पर बोलकर बुरी फंसी Influencer Tanaya Mittal? जानें कौन
इस बयान पर सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई यूज़र्स ने उनके खिलाफ बहिष्कार की मांग की, तो कुछ ने आरोप लगाया कि तान्या मित्तल मध्य प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं और विभाग के लिए प्रमोशनल कंटेंट बना रही थी.;
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकवादी हमले के बाद, जिसमें 25 निर्दोष पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. इसी बीच, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की एक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया.
तान्या मित्तल ने हमले के बाद कहा, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने यह भी बताया कि हमले के दौरान उनके कुछ दोस्त वहां पर थे जहां से उन्हें स्थानीय कश्मीरी लोगों ने बाहर निकालने में उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित श्रीनगर तक पहुंचाया। तान्या ने कहा, 'यह समय बेहद संवेदनशील है. हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए। भारत का एक ही धर्म है, और वह है भारतीयता. हम सब एक हैं और हमें एकजुट रहना है.'
तान्या से कोई संबंध नहीं है
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई यूज़र्स ने उनके खिलाफ बहिष्कार की मांग की, तो कुछ ने आरोप लगाया कि तान्या मित्तल मध्य प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं और विभाग के लिए प्रमोशनल कंटेंट बना रही थी. हालात बिगड़ते देख, मध्य प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट ने तत्काल एक आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'तान्या मित्तल का एमपी टूरिज्म से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. वे किसी भी औपचारिक भूमिका में हमारे साथ नहीं जुड़ी हुई हैं.'
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल एक इंटरप्रोन्योर, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में जन्मी 25 साल की तान्या 19 साल की उम्र में से 'HandMadeLove' क्राफ्ट कंपनी की स्थापना की. उन्होंने केवल 500 से अपने बेडरूम से इस बिजनेस की शुरुआत की और सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर इसे एक सक्सेसफुल ब्रांड में बदल दिया. तान्या का बचपन चुनौतियों से भरा रहा, वह जन्मजात होंठ और तालु की विकृति (cleft lip and palate) के साथ पैदा हुई थीं, जिसके चलते उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. इन कठिनाइयों के बावजूद, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखा. उन्होंने ग्वालियर के विद्या पब्लिक से स्कूलिंग और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की. 2018 में, तान्या ने लेबनान में ऑर्गनाइज "Miss Asia Tourism Universe" पेजेंट में भारत का रिप्रेजेंट किया और 31 देशों की कंटेस्टंट को पछाड़ते हुए खिताब जीता। तान्या मित्तल इंस्टाग्राम पर @tanyamittalofficial हैंडल से एक्टिव हैं, जहां उनके 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह सबसे ज्यादा तब सुर्ख़ियों में आईं जब 2025 में, महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान वह कई लोगों को बचाने में आगे आईं.
इंसानियत पर हमला
पहलगाम हमला देश के उन घावों को फिर से कुरेद गया है, जब निर्दोष पर्यटक केवल अपने जीवन के खूबसूरत पल जीने के लिए आए थे और उन्हें आतंकवाद का शिकार बनना पड़ा. यह हमला न केवल इंसानियत पर हमला था, बल्कि देश की अखंडता और एकता को भी चुनौती देने की कोशिश थी. तान्या मित्तल के बयान ने यह भी दिखा दिया कि कैसे ऐसे संवेदनशील समय में हर शब्द का वजन होता है, और कैसे सोशल मीडिया पर कही गई बातें बड़े स्तर पर प्रभाव डाल सकती हैं.