फैंस को मिली दूसरी राखी सावंत! बनी Shahrukh Khan के बाद सबसे बड़ी स्टार, एक्ट्रेस के बयान पर क्यों मचा बवाल?
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, दरअसल उन्होंने अपने एक बयान में खुद को शाहरुख खान के बाद सबसे बड़ी स्टार कहा. जिससे यूजर्स फैंस काफी हैरान है. एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बातचीत में शेयर किया उन्होंने 'डाकू महाराज' में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है.;
साउथ फिल्म 'डाकू महाराज' में 'डिबडी डिबडी' के बाद उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने डांस मूव्स से धूम मचाने वाली हैं. वह सनी देओल स्टारर जाट में आइटम नंबर 'टच किया' से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं. हालांकि अब एक वायरल क्लिप में उर्वशी ने खुद की तुलना बॉलीवुड किंग शाहरुख खान से की है, और खुद को नंबर वन स्टार बताया. जिसके बाद उनके फैंस और यूजर्स का अलग अलग रिएक्शन देखने को मिला है.
चैट के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि आप उन लोगों को क्या जवाब देना चाहेंगी जो आपको सेल्फ-ऐब्सॉर्ब्ड कहते हैं?. जवाब में उर्वशी ने कहा, 'अगर ऐसा है तो लोग यह भी कह रहे हैं होंगे कि शाहरुख खान के बाद उर्वशी रौतेला सबसे अच्छी प्रमोटर हैं.' उन्होंने अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' का जिक्र करते हुए कहा, 'यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई, और मैं आईएमडीबी की नंबर 1 स्टार भी बन गई.'
मैंने एक शेरनी की भूमिका निभाई
एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बातचीत में शेयर किया उन्होंने 'डाकू महाराज' में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है.' उन्होंने 'डिबडी डिबडी' को लेकर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, इस गाने में मैंने बिल्कुल भी डांस नहीं किया. इसमें कोई डांस मूव्स शामिल नहीं हैं- मैंने बस करैक्टर को फॉलो किया. मैंने एक शेरनी की भूमिका निभाई, जो उस भयंकर, स्ट्रांग और एनर्जी का प्रतिक है.'
दूसरी राखी सावंत
हालांकि उनकी इन बातों को लेकर एक यूजर ने कहा, 'वह यह सब जानबूझकर कह रही है, ताकि लोग उसे ट्रोल करें और उसके बारे में चर्चा शुरू हो जाए. वह अच्छी तरह जानती है कि वह क्या कर रही है. हर बार जब वह कुछ मूर्खतापूर्ण कहती है, तो उसे अधिक अटेंशन मिलता है.' वहीं कुछ लोगों ने उर्वशी को राखी सावंत बताते हुए कहा कि वह अब उस युग की राखी है. जिनके पास टैलेंट नहीं बचा लेकिन उन्हें पता है की लाइमलाइट में खुद को कैसे रखना है.' एक अन्य ने कहा, 'मुझे लगता है इनके पास प्लास्टिक का दिमाग है जो काम नहीं करता.'