Kareena Kapoor और Saif Ali Khan की वेडिंग एनिवर्सरी से वायरल हुई अनदेखी तस्वीरें, कपल की शादी हुए को हुए 12 साल
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया। स्टार कपल इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए लंदन,पेरिस नहीं बल्कि अपने रॉयल हाउस पटौदी पैलेस गए थे. करीना और सैफ ने 2007 में डेटिंग शुरू की और 16 अक्टूबर 2012 में शादी रचाई. इस कपल ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बेटे तैमूर का स्वागत किया.;
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बुधवार, 16 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस कपल के साथ उनके बेटे - तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी थे, उनकी छोटी गाड़ी की सवारी का वीडियो वायरल हो गया. हाल ही में एक फैन पेज ने पटौदी पैलेस से करीना और सैफ की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन से अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं.
इंस्टाग्राम हैंडल saifalihanpataudiworld द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सैफ को करीना के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है, दोनों एक जीप के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी स्लाइड में, सैफ को करीना के कंधे पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है और दोनों प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं. तस्वीरों में दोनों बेहद कैज़ुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पैलेस से सैफ और तैमूर की तस्वीरें भी शेयर कीं. जहां सैफ अपने पुश्तैनी घर के सामने खड़े नजर आए, वहीं करीना ने इसके कैप्शन में हार्ट का स्टिकर लगाया. एक अन्य फोटो में तैमूर पैलेस के अंदर फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. करीना ने इसे कैप्शन दिया, 'मेरी तरह का जश्न.'
शादी को हुए 12 साल
करीना और सैफ ने 2007 में डेटिंग शुरू की उन्होंने पहली बार जेपी दत्ता की युद्ध-ड्रामा 'एलओसी: कारगिल' (2003) में एक-दूसरे के साथ काम किया. बाद में इस कपल ने विजय कृष्ण आचार्य की 'टशन' (2008) और रेंसिल डी'सिल्वा की 'कुर्बान' (2009) में काम किया. करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी. इस जोड़े ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बेटे तैमूर का स्वागत किया. उनके दूसरे बेटे जहांगीर का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ था. सैफ की पहले शादी अमृता सिंह से हुई थी. उनकी शादी से उनकी बेटी सारा अली खान और एक बेटा इब्राहिम अली खान हैं.
25 साल पूरे किए
वहीं बात करें करीना के वर्क फ्रंट की तो इस साल उनके फिल्मी करियर ने 25 साल पूरे किए है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के सम्मान में पीवीआर ने फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया था, जो 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चला. इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी 'ओमकारा',जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम, रि-रीलीज गई थी. उन्हें इस साल आई हंसल मेहता की 'द बकिंघम' मदर्स में देखा गया है. वहीं सैफ ने हाल ही में कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा 'देवारा: पार्ट 1' से अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत की. फिल्म में जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर हैं.