TV TRP : टीआरपी लिस्ट में 'Anupamaa' का दबदबा, 'Bigg Boss' को मिली इस नंबर की पोजीशन
टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' एक बार फिर नंबर वन पोजिशन पर आने में कामयाब रही. वहीं रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 को 14वें नंबर पर जगह मिली है.;
टीवी की दुनिया में तमाम धारावाहिकों ने अपने फैंस के दिलों में जगह बनाई हुई है. अब उन तमाम शो की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. जहां पिछले हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी चार्ट पर सबसे ऊपर था. अब उसकी जगह राजन शाही के शो 'अनुपमा' ने ले लिया है.
वहीं दर्शक इस बार 'बिग बॉस' 18 को लेकर एक्साइटेड है कि आखिर कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो को कौन से टीआरपी नंबर पर रखा गया है. जहां इन दिनों घरवालों के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है. आइये नजर डालते हो टीआरपी लिस्ट पर.
'अनुपमा'
सबसे पहले शुरुआत करते हैं 'अनुपमा' से जो एक बार फिर नंबर वन पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा है. रुपाली गांगुली स्टार इस शो के लेटेस्ट में एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे अनुपमा अपनी वर्कर के लिए हॉस्पिटल जाती है और उसे ब्लड डोनेट करती है. इस हफ्ते शो को 2. 4 की रेटिंग मिली है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
वहीं राजन शाही के दुसरे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को दूसरे नंबर की लिस्ट में रखा गया है. जिसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित जैसे सितारे नजर आते हैं. इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है. बात करें शो के लेटेस्ट एपिसोड की तो इन दिनों अक्षरा शो में चर्चा का विषय बनी. शो में जब अभीर की मुलाकात अभिरा से हुई दोनों अक्षरा को यादकर के इमोशनल हो जाते हैं.
'उड़ने की आशा'
नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर शो 'उड़ने की आशा' को तीसरा नंबर मिला है. इस शो को 2.3 मिलियन इम्प्रेशन मिले है. वहीं शो में ट्विस्ट आने वाला है शो में सचिन तेजस की सच्चाई सबके सामने लाना वाला है. तेजस का सच जानने के बाद रौशनी उसे और उसके घर को छोड़कर चली जाएगी.
'झनक'
हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर शो 'झनक' टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक देख सकते हैं की झनक के पिता अनिरुद्ध से कहेंगे कि उन्हें नहीं पता कि वह कब तक जियेंगे इसलिए वह उनसे वादा करें की अगर वह इस दुनिया से चले जाते हैं तो उनके जाने के बाद अनिरुद्ध झनक का ख्याल रखें.
'बिग बॉस' 18
'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' को पांचवा नंबर मिला है. इसी के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' छठें और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को सातवां नंबर पर रखा गया है. इसी के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 को टीआरपी लिस्ट में 14 नंबर मिला है.