48वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट: कौन सा शो बना नंबर 1, किसने खोई अपनी जगह?
48वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस बार की रेटिंग्स में काफी उलट-पुलट देखने को मिली है. इस बार टॉप 1 से लेकर 20 वे नंबर पर कौन है, ये जानने के लिए पढ़े रिपोर्ट. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाती है कि लोगों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं. नई कहानियों और नए ट्विस्ट वाले शोज तेजी से फेमस हो रहे हैं.;
टीआरपी की 48वें हफ्ते की रेटिंग्स में बड़ी उलट-पुलट देखने को मिली. जहां पिछले दो हफ्तों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टीआरपी की लिस्ट पर राज किया, वहीं इस बार 'उड़ने की आशा' ने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर यह शो, अपने इमोशनल प्लॉट और नई कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा.
'अनुपमा', इस हफ्ते दूसरे स्थान पर खिसक गई. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जो हमेशा नंबर 1 या 2 पर रहता था तीसरे स्थान पर रहा. इस बदलाव ने साफ कर दिया है कि दर्शकों की पसंद में नई कहानियां और ट्विस्ट अहम भूमिका निभा रहे हैं.
टॉप 5 शो की रैंकिंग: कौन चमका, कौन फिसला?
उड़ने की आशा
अनुपमा
ये रिश्ता क्या कहलाता है
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
गुम है किसी के प्यार में
इन टॉप 5 शोज ने अपनी अलग-अलग कहानियों के चलते दर्शकों को बांधे रखा है.
टॉप 10 में बाकी शो: दर्शकों ने क्या देखा और क्या पसंद आया?
झनक (6वां स्थान): शो में झनक और अन्नी के बीच अलगाव का ट्रैक दर्शकों को खूब भा रहा है. लोग उनकी फिर से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (7वां स्थान): ‘डुंकीवाला’ ट्रैक ने दर्शकों को खूब हंसाया.
मंगल लक्ष्मी (8वां स्थान): हाई-वोल्टेज ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट के चलते शो ने अपनी अलग पहचान बनाई.
परिणीति (9वां स्थान) और शिव शक्ति टैप त्याग तांडव (10वां स्थान): रोमांचक कहानियों ने इन्हें टॉप 10 में जगह दिलाई.
टॉप 20 की लिस्ट: कौन शामिल हुआ और कौन हुआ बाहर?
मेघा बरसेंगे (11वां स्थान)
माटी से बांधी डोर (12वां स्थान)
मेरा बलम थानेदार (13वां स्थान)
सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 18' इस हफ्ते दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया. इसका सीधा असर रेटिंग्स पर पड़ा, और शो 14वें स्थान पर खिसक गया.
भाग्य लक्ष्मी, इंडियन आइडल, और कुमकुम भाग्य जैसे शो भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे. वहीं, लंबे समय से दर्शकों का दिल जीतने वाला “कुंडली भाग्य” अब टॉप 20 से बाहर हो चुका है, जिससे इसकी गिरती लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
नए शो के साथ बदलता लोगों का टेस्ट
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाती है कि दर्शकों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं. नई कहानियों और नए ट्विस्ट वाले शोज तेजी से फेमस हो रहे हैं. इससे यह भी जाहिर होता है कि आने वाले समय में टीवी इंडस्ट्री को नई और अलग कहानियां लेकर आना होगा.