TRP Report: टॉप 5 से बाहर हुए ये सीरियल, अनुपमा का जलवा बरकरार

इस बार टीआरपी की लिस्ट में कुछ शोज ने अचानक से एंट्री मार ली है. वहीं, एक बार फिर से रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को लोग पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते भी शो टॉप पर है.;

( Image Source:  Instagram/kanwardhillon_ )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Feb 2025 1:16 PM IST

टीआरपी के जरिए पता चलता है कि किस शो को ऑडियंस पसंद कर रही है. वीकली टीआरपी रिपोर्ट आ गई है .जहां कुछ शो ने अपनी पकड़ बनाए रखी है, वहीं कुछ की रैंकिंग में गिरावट आई है. स्टार-स्टडेड लाइनअप के बावजूद रियलिटी शो स्ट्रग्ल कर रहे हैं.

इस बार टीआरपी की रिपोर्ट में काफी हेरफेर है, क्योंकि ऐसे शो टॉप 5 में शामिल हो गए हैं, जिनका पहले दूर-दूर तर कोई नाम ओ निशान नहीं था. चलिए जानते हैं इस बार किस शो ने मारी बाजी, तो किसकी गिरी रैंकिंग?

अनुपमा

अब रुपाली गुंगाली के शो अनुपमा ने फिर से अपना दबदबा बना लिया है. दोबारा यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. कोठारी परिवार में चल रहे ड्रामे ने शो की टीआरपी को फिर से ऊपर ला दिया है. रुपाली गांगुली का जादू चल गया है और ऑडियंस फिर से इस शो में इंटरेस्ट दिखा रही है.

उड़ने की आशा

पिछले हफ्ते से पहले तक उड़ने की आशा सीरियल ने टीआरपी के मामले में सभी शोज को पछाड़ दिया था. यह सीरियल काफी लंबे समय से नंबर वन पर था, लेकिन अब टीआरपी के मामले में इस शो की रैंकिंग गिर कई है. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर यह शो टॉप 2 में है. इस हफ्ते सीरियल को 2.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित समृद्धि शुक्ला के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा दर्शकों को बांधे रखता है. 2 मिलियन व्यूज के साथ यह शो टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पोद्दार और गोयनका परिवारों में शादी की हलचल ने फैंस को पसंद आ रही है. ऑडियंस को उम्मीद है कि अरमान और अभिरा जल्द ही फिर से एक हो जाएंगे.

झनक

हमेशा से टीआरपी में चौथे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी रहता था, लेकिन इस बार झनक शो ने यह रैंकिंग अपने नाम कर ली है. हिबा नवाब और कृशाल आहूजा की झनक ने जोरदार वापसी की है और टॉप 5 में पहुंच गया है.

मंगल लक्ष्मी

दीपिका सिंह की मंगल लक्ष्मी ने 1.9 मिलियन व्यूज मिले, जिससे यह शो पांचवे नंबर पर है. शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी इसे एक टफ कॉम्पिटिशन बना रही है.

Similar News