आ गया टीवी शो का TRP! 'अनुपमा' फिसला तो पहले नंबर पर कौन? इस हफ्ते के टॉप 5 शो

टीवी शो की TRP रिपोर्ट आ गई है. शोज के बीच हो रहे इन बदलावों के कारण दर्शक शोज की कहानियों और किरदारों से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, जो टीआरपी की रैंकिंग में बड़ा फर्क डाल रहा है. आइए जानते हैं इस हफ्ते के सबसे पॉपुलर शो कौन से थ.;

( Image Source:  Social Media )

गुरुवार को हफ्ते 46 की टीआरपी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें टीवी दर्शकों के पसंदीदा शोज में कई अहम बदलाव देखने को मिले. पिछले हफ्ते हमने देखा कि शो अनुपमा अपने पहले स्थान से पीछे हो गया था, और इस हफ्ते भी यह शो पीछे ही है. वहीं, बिग बॉस 18 को केवल 1.2 मिलियन इंप्रेशन्स मिले और वह टॉप 10 शोज में भी जगह नहीं बना पाया.

टीवी शोज के बीच हो रहे इन बदलावों के कारण दर्शक शोज की कहानियों और किरदारों से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, जो टीआरपी की रैंकिंग में बड़ा फर्क डाल रहा है. आइए जानते हैं इस हफ्ते के सबसे पॉपुलर शो कौन से थ.

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने फिर से टॉप पोजीशन हासिल की

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते फिर से अपनी पहली पोजीशन हासिल की है. इस शो के लोकप्रिय किरदार अभिरा, अरमान और उनके बच्चों की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनके रिश्ते की गहरी भावनाओं को दिखाने वाला यह शो फिर से दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है.

शो में अभिरा की एंट्री के साथ ही इसकी टीआरपी में इजाफा हुआ है, और अब यह शो लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस हफ्ते शो को कुल 2.4 मिलियन इंप्रेशन्स मिले हैं, जो दर्शकों के बढ़ते प्यार को दर्शाता है.

अनुपमा की गिरती हुई रैंकिंग

शो अनुपमा अब दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि पहले यह शो हमेशा टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहता था. शो में अनुपमा, राही और प्रेम के नए रिश्ते की कहानी दर्शकों को उतनी नहीं भा रही है. कई फैन्स अब चाहते हैं कि शो में अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया की वापसी हो, जिससे शो में नया मोड़ आए.

इस हफ्ते अनुपमा को 2.3 मिलियन इंप्रेशन्स मिले हैं, जो पिछले हफ्तों के मुकाबले कम है. यह शो अब टॉप 1 से बाहर हो चुका है, और दर्शकों की उम्मीदें अब कुछ और बढ़ गई हैं.

उड़ने की आशा तीसरे स्थान पर

उड़ने की आशा इस हफ्ते भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है. शो के दोनों प्रमुख किरदार, सचिन और सायली, अपने प्यार भरे रिश्ते से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इनकी कहानी में ताजगी और नयापन है, जो दर्शकों को बार-बार देखने पर मजबूर करता है. शो को इस हफ्ते 2.2 मिलियन इंप्रेशन्स मिले हैं, और इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी यह दर्शाती है कि यह शो अपनी जगह बनाए रखेगा.

झनक की गिरावट

झनक को इस हफ्ते चौथे स्थान पर गिरते हुए देखा गया. इस हफ्ते शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन्स मिले हैं, जो पहले के मुकाबले कम हैं. दर्शक पुराने किरदारों की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, जो शो की स्थिति को बेहतर बना सकते हैं.

गुम है किसी के प्यार में फिर से टॉप 5 में लौटा

गुम है किसी के प्यार में ने दो हफ्तों बाद टॉप 5 में अपनी वापसी की है. पहले यह शो टॉप 5 में भी नहीं था, लेकिन अब यह शो फिर से नंबर 5 पर आ चुका है. 

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट दर्शाती है कि दर्शकों की पसंद समय के साथ बदल रही है. जहां कुछ शोज पुराने स्तर पर बने हुए हैं, वहीं कुछ शोज में नए ट्विस्ट और रोमांच ने दर्शकों को आकर्षित किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते कौन सा शो अपनी रैंकिंग में बड़ा बदलाव लाता है.

Similar News