Trisha Krishnan ने मंदिर में किया अनोखा दान, असली हाथियों की जगह दिया मैकेनिकल एलीफेंट
भारत में कई मंदिरों में अब भी पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों में असली हाथियों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अक्सर इन हाथियों को हार्ड ट्रेनिंग, कैद, और शारीरिक कष्टों से गुजरना पड़ता है.;
साउथ इंडस्ट्री फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि जानवरों के प्रति अपने प्यार और काइंडनेस के लिए भी खूब सराही जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है. त्रिशा ने तमिलनाडु के दो प्रसिद्ध मंदिरों श्री अष्टलिंग अथिशेष सेल्वा विनयगर मंदिर और श्री अष्टभुजा अथिशेष वरही अम्मन मंदिर को एक सजीव जैसे दिखने वाले यांत्रिक हाथी (मैकेनिकल एलीफेंट) का दान दिया है. इस मैकेनिकल एलीफैंट का नाम ‘गज’ रखा गया है.
भारत में कई मंदिरों में अब भी पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों में असली हाथियों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अक्सर इन हाथियों को हार्ड ट्रेनिंग, कैद, और शारीरिक कष्टों से गुजरना पड़ता है. त्रिशा ने इसी कष्ट को खत्म करने और हाथियों को आज़ादी दिलाने के उद्देश्य से यह मानवता से भरा दान किया. उन्होंने कहा, 'मैं इस खूबसूरत पल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. भक्ति तब सबसे पवित्र होती है जब उसमें करुणा शामिल हो. मंदिर परंपरा में मैकेनिकल एलीफैंट को शामिल करना काइंडनेस, स्टार्टअप और कल्चर का मेल है.'
भक्तों के लिए खास वीगन भोजन
गज (मैकेनिकल एलीफेंट) के अनवेलिंग के दिन त्रिशा ने मंदिर में आए सभी भक्तों के लिए खास शाकाहारी भोजन का आयोजन भी किया. इस भोजन में न तो मांस था, न डेयरी प्रोडक्ट, न अंडे – केवल स्वादिष्ट और पौष्टिक पौधों से बने व्यंजन परोसे गए. भोजन स्थल पर एक साइन बोर्ड भी लगाया गया, जिसमें लिखा था, 'जैसे हमारा मैकेनिकल एलीफेंट असली हाथियों के प्रति करुणा दर्शाता है, वैसे ही यह शाकाहारी भोजन जानवरों को हमारे भोजन से बाहर रखकर उनके प्रति सम्मान दिखाता है.'
सोशल मीडिया ने दिया एक्ट्रेस को धन्यवाद
PFCI (People for Cattle in India) नाम के संस्था, जो पशु कल्याण के लिए काम करती है, इस पूरे प्रयास का हिस्सा रही. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर गज की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और त्रिशा को धन्यवाद दिया. PFCI ने लिखा, 'गज एक नई शुरुआत का संकेत है, जहां असली हाथी आज़ाद हैं, और मंदिरों की परंपरा फिर भी बनी रहती है. धन्यवाद @trishtrashers इस मानवीय प्रयास के लिए. त्रिशा ने सिर्फ समाजसेवा ही नहीं, बल्कि इस साल कई शानदार फिल्मों में भी काम किया है. 2024 में वे ‘विदमुयार्ची’, ‘गुड बैड अग्ली’ और ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्मों में नज़र आई हैं. आने वाले समय में वे ‘विश्वम्भरा’ और ‘करुप्पु’ जैसी चर्चित फिल्मों में भी काम करती दिखेंगी.