जयपुर इवेंट पर Tripti Dimri ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न पैसे लिए न ही कोई कमिटमेंट की थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने उन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने जयपुर में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पैसे लिए थे. जैसा की बीते मंगलवार को जयपुर में तृप्ति डिमरी को लेकर एक इवेंट को न अटेंड करने को लेकर खूब हंगामा हुआ. जिसमें एक्ट्रेस की फिल्म को बॉयकॉट करने को कहा गया है.;
बीते मंगलवार को जयपुर में तृप्ति डिमरी को लेकर एक इवेंट को न अटेंड करने को लेकर खूब हंगामा हुआ. दरअसल एक्ट्रेस जयपुर FICCI FLO (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लेडीज ऑर्गनाइजेशन) से जुड़ीं महिलाओं द्वारा ऑर्गनाइज किए गए इवेंट का हिस्सा बनने के लिए तृप्ति ने उनसे वादा किया था.
लेकिन महिलाओं का एक्ट्रेस पर आरोप है कि तृप्ति ने पैसे लेने के बाद इवेंट में नहीं आई. एक्ट्रेस के वहां न पहुंचने पर महिला एंटरप्रन्योर ऑर्गनिज़र भड़क गई और तृप्ति की फिल्म को बॉयकॉट करने को कहा. अब इसपर एक्ट्रेस की तरफ से एक बयान आया है जिसमें उनके स्पोक पर्सन ने ऐसे किसी इवेंट का हिस्सा बनने की बात को खारिज किया है.
निभाई है प्रोफेशनल जिम्मेदारियां
'एनिमल' और 'कला' फेम एक्ट्रेस के स्पोक पर्सन के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने जयपुर में उन सभी इवेंट्स में भाग लिया, जिनके लिए उन्होंने कमिटमेंट की थी. अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए चल रहे प्रमोशन इवेंट के दौरान, तृप्ति डिमरी ने फिल्म से रिलेटेड इवेंट्स और कैंपिंग का हिस्सा होते हुए अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाया है.
नहीं लिए कोई पैसे
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति के स्पोक पर्सन ने उन दावों की ख़ारिज किया है. जिसमें कहा जा रहा है कि तृप्ति ने नारी शक्ति इवेंट के ऑर्गनिज़रों से कोई कमिटमेंट कि या पैसे लिए है. उन्होंने कहा कि यह क्लियर करना बहुत जरुरी है कि उन्होंने ऐसे किसी इवेंट के लिए न तो पैसे लिए थे और न ही कोई कमिटमेंट की थी.
क्या है मामला
मंगलवार को खबर आई कि तृप्ति को जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में नारी शक्ति पर फिक्की एफएलओ के एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचीं. इवेंट ऑर्गनाइज करने वाली महिला एंटरप्रन्योर में से एक ने दावा किया कि इस खास इवेंट के लिए एक्ट्रेस के साथ पांच लाख का सौदा हुआ था. इसके बाद उन्होंने कहा कि टीम एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर को उनका और उनकी फिल्म को बॉयकॉट करना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस तरह से उन्हें धोखा दिया है.
इसका मुंह काला करो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है एक वीडियो में महिला इवेंट में तृप्ति के पोस्टर को नुकसान पहुंचा रही हैं साथ वह लोगों के बीच कह रही है कि यह अपने आप को क्या समझती है इसका मुंह काला करो. तृप्ति अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला' वीडियो के प्रमोशन के लिए जयपुर में थीं, जिसमें राजकुमार राव भी हैं. मंगलवार शाम को ही उड़ान भरने से पहले एक्टर्स ने फिल्म के लिए शहर में कुछ प्रमोशन इवेंट्स में भाग लिया. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.