Triggered insaan ने की सगाई, वायरल हुई फोटोज, जानें कौन है उनकी फियांसे Ruchika Rathore

निश्चय मल्हान, जिन्हें 'ट्रिगर्ड इंसान' के नाम से जाना जाता है को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई के बारे में घोषणा कर दी. निश्चय न केवल यूट्यूब के बड़े सितारे हैं, बल्कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान के बड़े भाई भी हैं. निश्चय और रुचिका की सगाई ने उनके फैंस के लिए उत्सव का माहौल बना दिया है.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 7 Dec 2024 12:04 PM IST

इंडिया के सबसे चर्चित यूट्यूबर्स में से एक, निश्चय मल्हान उर्फ 'ट्रिगर्ड इंसान', ने अपनी सगाई की खबर से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. 29 वर्षीय इस गेमर ने अपनी जिंदगी के एक बेहद खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे उनके फैंस के बीच उत्साह का माहौल बन गया.

निश्चय न केवल यूट्यूब के बड़े सितारे हैं, बल्कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान के बड़े भाई भी हैं. उनका परिवार सोशल मीडिया पर फेमस है और उनकी हर खबर पर फैंस की नजरें बनी रहती हैं.

सगाई की घोषणा: रुचिका राठौर के साथ निश्चय ने बांधा नया रिश्ता

कुछ समय पहले निश्चय ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने रिश्ते की शुरुआत की खबर शेयर की थी. अब 6 दिसंबर, 2024 को, उन्होंने रुचिका राठौर के साथ सगाई कर अपने रिश्ते को एक नई पहचान दी. इस खास मौके पर निश्चय ने काले रंग की खूबसूरत शेरवानी पहनी, जिस पर सुनहरे धागों से शानदार कढ़ाई की गई थी. उनके इस लुक को काले पायजामे और एक स्मार्ट नारंगी घड़ी ने और खास बना दिया.

वहीं, रुचिका ने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने आइवरी रंग का लहंगा पहना, जिसमें मोतियों की जटिल कढ़ाई की गई थी. उन्होंने इसे साड़ी स्टाइल में सिल्वर दुपट्टे के साथ कैरी किया. हीरे और माणिक से जड़े आभूषण, कर्ल किए हुए खुले बाल, और उनकी मुस्कान ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया.

हीरे से सजी रुचिका की सगाई की अंगूठी

सगाई के मौके पर निश्चय ने रुचिका को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. उन्होंने डबल-बैंड डायमंड सॉलिटेयर अंगूठी पहनाई, जो बेहद खास थी. इस अंगूठी में बड़े हीरे के साथ छोटे-छोटे हीरे जड़े हुए थे. रुचिका के मेंहदी लगे हाथ ने इस अंगूठी को और आकर्षक बना दिया.

कौन हैं 'ट्रिगरड इंसान' निश्चय मल्हान?

निश्चय मल्हान, जिन्हें 'ट्रिगर्ड इंसान' के नाम से जाना जाता है, यूट्यूब के जाने-माने नामों में से एक हैं. वह दिल्ली के निवासी हैं और अपने रोस्ट, रिएक्शन वीडियो के लिए फेमस हैं. निश्चय के हाजिरजवाब और मजाकिया अंदाज ने उन्हें लाखों लोगों के दिलों में जगह दी है.

कौन है रुचिका राठोर?

रुचिका राठोर एक वीडियो क्रिएटर हैं. उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. इंफ्लूएंसर की फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान से सगाई हो गई है. दोनों की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

निश्चय और रुचिका की सगाई ने उनके फैंस के लिए उत्सव का माहौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Similar News