Top Ten Bollywood Holi Songs : 'बलम पिचकारी' से लेकर 'होलिया में उड़े रे गुलाल' तक
आपकी होली को खूबसूरतों रंगों के साथ हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सांग्स की जरूरत होगी, हम लाए है आपके लिए कुछ ऐसे सॉन्ग जिन्हे आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते है.;
होली रंगों के बिना और बॉलीवुड होली सांग्स के बिना अधूरी है. जब तक होली में हिंदी सिनेमा के तड़कते-भड़कते एनर्जेटिक गाने न बजे तो भला होली का क्या ही मजा है. इसलिए आपकी होली को खूबसूरतों रंगों के साथ हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सांग्स की जरूरत होगी, हम लाए है आपके लिए कुछ ऐसे सॉन्ग जिन्हे आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते है. तो आइये नजर डाले बॉलीवुड इन होली सांग्स पर.
'बलम पिचकारी'
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर 'ये जवानी है दीवानी' का यह होली सॉन्ग एनर्जी से भरपूर है. जिसे सुनते ही कोई भी होली के डीजे फ्लोर पर झूम उठे. इस गाने को विशाल ददलानी और शाल्मली खोलगडे ने अपनी आवाज दी है.
'होली के दिन'
साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर शोले का यह सॉन्ग ओल्ड इज गोल्ड कैटेगिरी में आता है. लेकिन किशोर कुमार और लता मंगेशकर की जुगलबंदी से तैयार हुआ होली सॉन्ग आज भी सबको खूब पसंद है.
'लेट्स प्ले होली'
अनु मलिक, सोनू निगम, अलका याग्निक की आवाज में गाया गया यह गाना आपको थिरकने में जरूर मजबूर कर देगा. फिल्म 'वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम' से इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के जबरदस्त डांस मूव्स है.
'रंग बरसे'
अमिताभ बच्चन और रेखा की बेजोड़ केमिस्ट्री से भरपूर यह गाना एक आइकॉनिक होली के गानों में से एक है. 1980 में आई इस फिल्म के गाने को खुद किसी और ने नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है.
'लहू मुंह लग गया'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' का गाना 'लहू मुंह लग गया' होली के रोमांटिक गानों में से एक है. जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह षड्न्डार केमिस्ट्री है. इस गाने को अदिति पॉल, भूमि त्रिवेदी ने गाया है.
'अंग से अंग लगाना'
'डर' फिल्म से जूही चावला, सनी देओल और अनुपम खेर के मस्ती भरे अंदाज को इस गाने में देखा जा सकता है. 90 दशक का यह गाना होली के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है. जिस आप थिरक सकते है. इस गाने को अलका याग्निक, विनोद राठोड़, सुदेश भोसले, देवकी पंडित ने मिलकर गाया है.
'होली खेले रघुवीरा'
'होली खेले रघुवीरा' गाने को फिल्म 'बागबान' में अमिताभ बच्चन और हेलन जैसे बड़े कलाकारों द्वारा प्रेजेंट किया गया है, और यह गाना होली के त्योहार में सबको एक्साइटेड करने वाला बन गया. आदेश श्रीवास्तव के संगीत में तैयार हुए इस गाने को अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण और अमिताभ बच्चन ने गाया है.
'बम-बम भोले'
एलेक्ट्रीफाइंग होली डांस के साथ हाल ही में सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' से 'बम-बम भोले' रिलीज हुआ है. जो इस साल की होली में आपकी डीजे लिस्ट में शामिल हो होने के लिए तैयार है. प्रीतम के म्यूजिक के साथ इस गाने को देव नेगी और शाम ने गाया है.
'जय शिव शंकर'
फिल्म 'वॉर' से ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जुगलबंदी से भरपूर से एनर्जेटिक सॉन्ग आपके डीजे फ्लोर को इलेक्ट्रिक वाईब में बदल देगा. ऋतिक और टाइगर के डांस मूव्स इस गाने में जान डालने के लिए काफी हैं. वहीं गाने को विशाल ददलानी, बैनी दयाल ने गाया है.
'होलिया में उड़े रे गुलाल'
साल 2024 में आई फिल्म 'वेद' से 'होलिया में उड़े रे गुलाल' को निखिता गांधी और आशा सपेरा ने गाया है. नए होली गानों में से यह भी बेहतर ऑप्शन बन सकता है.