'टॉम एंड जेरी' हैं Akshay Kumar के एक्शन गुरु! एक्टर इस कार्टून को देखकर लेते इंस्पिरेशन

बच्चों द्वारा सबसे पसंद किए जाने वाला कार्टून टॉम एंड जेरी क्या कभी किसी का गुरु हो सकता है. शायद हां, इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है कि वह टॉम एंड जेरी एक्शन सींस के लिए उनके गुरु से कम नहीं है. वह अपनी कई फिल्मों में किए सींस को टॉम एंड जेरी से अडॉप्ट किया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उनके करियर में किए गए कई रोमांचक और जानलेवा एक्शन सीन दरअसल किसी हॉलीवुड फिल्म या किसी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग से नहीं, बल्कि बच्चों की मशहूर कार्टून सीरीज़ 'टॉम एंड जेरी' से इंस्पायर्ड थे. पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ी 420' और 'खतरों के खिलाड़ी' में किए गए हैरतअंगेज़ स्टंट्स के पीछे की इंस्पिरेशन पर बात की.

उन्होंने कहा, 'ये सभी स्टंट जो मैंने किए यकीन मानिए 'टॉम एंड जेरी' से इंस्पायर्ड हैं. मुझे यह शो बहुत पसंद है, यह एक ऐसा शो है जिसे लोग बच्चों के लिए समझते हैं, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो यह बेहद हिंसक और एक्शन से भरपूर है.' अक्षय ने बताया कि 'टॉम एंड जेरी' की 10-12 मिनट की हर एपिसोड में जो फिजिकल कॉमेडी होती है, उसमें गजब का टाइमिंग, स्टंट और एक्शन छिपा होता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इन एपिसोड्स को देखकर कई बार सोचा कि क्या इन सीन्स को असल जिंदगी में फिल्माया जा सकता है और फिर वही किया.

ऐसे चुराए अक्षय ने एक्शन सीन्स 

उदाहरण देते हुए अक्षय ने बताया 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' में हेलीकॉप्टर से लटककर किया गया सीन टॉम एंड जेरी के एक सीन से इंस्पायर्ड था जहां टॉम हेलीकॉप्टर से लटकता है और जेरी को पकड़ने की कोशिश करता है. 'खिलाड़ी 420' में एयरक्राफ्ट के साथ किया गया एक्शन भी कार्टून शो से लिया गया था.  'खतरों के खिलाड़ी' में उन्होंने टॉम और जेरी के उस सीन को रीक्रिएट किया जिसमें दोनों हेलीकॉप्टर के नीचे एक झूले पर बैठकर वाइन पीते हैं. 

हिंसक है टॉम एंड जेरी कार्टून 

अक्षय ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने स्टंट मास्टर्स से ये पूछने में कभी हिचकिचाहट नहीं की कि क्या इस तरह का रिस्क भरा सीन्स किया जा सकता है और अगर जवाब हां मिला, तो वे उसे करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते थे. उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा, 'टॉम एंड जेरी मेरे लिए अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है! लोग इसे कॉमेडी समझते हैं, लेकिन असल में अगर आप इसकी परतों को खोलें, तो पाएंगे कि यह गजब का एक्शन और पावरफुल हिंसा छिपाए हुए है और मुझे वही पसंद है.'

Similar News