'उनके घर पर टॉलीवूड का तमाशा चल रहा है...' Allu Arjun जेल से रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर हो रहे हैं बुरी तरह से ट्रोल

गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन की जेल से घर वापसी का जश्न मनाना कई सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरा है. जिन्होंने इसे असंवेदनशील और अनावश्यक बताया है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी, हिरासत और जमानत के आसपास का मामले शुक्रवार और शनिवार को कुछ ही घंटों में सुलझ गया. सुपरस्टार को उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द' रूल के प्रीमियर के दौरान एक फैन की मौत के मामले में शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद, अर्जुन का हैदराबाद में उनके घर पर फैंस और आधे तेलुगु इंडस्ट्री ने स्वागत किया.

हालांकि लोगों का उनसे इस तरह से मिलने के जश्न ने इंटरनेट पर गलत तरीके से प्रमोट किया है, हालांकि, कई लोगों ने इसे फालतू और असंवेदनशील बताया है, यह देखते हुए कि भगदड़ का एक नाबालिग पीड़ित गंभीर हालत में बना हुआ है. शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन रात जेल में बिताने के बाद शनिवार सुबह घर लौट आए. जैसे ही अल्लू के कदम घर पर पड़े उनका पूरा परिवार इमोशनल हो गया. जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और वेंकटेश और राणा दग्गुबाती से लेकर सुकुमार और सुरेखा तक कई सेलिब्रिटी ने मुलाकात की. इंडस्ट्री के सपोर्टिव बिहेवियर को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हो गए.

टॉलीवुड का यह तमाशा

एक्स हैंडल पर कई लोगों ने लिखा कि वही लोग जो पहले एक्टर की गिरफ्तारी के लिए तेलंगाना सरकार के आलोचक थे. अब अर्जुन की आलोचना कर रहे हैं. एक फैन का कहना है कि आज की लगातार सेलिब्रिटी जर्नी और इसके आसपास के प्रमोशन ने रेवंत रेड्डी के पक्ष में पलड़ा झुका दिया है. मुझे यकीन है कि ऐसा महसूस करने वाला मैं अकेला नहीं हूं. मुझे अल्लू अर्जुन पसंद है, लेकिन आज का दिन आत्मनिरीक्षण का दिन होना चाहिए था, जश्न नहीं. वहीं एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, 'गिरफ्तारी सही नहीं थी और अब जब अल्लू अर्जुन वापस आ गए हैं, तो पूरे टॉलीवुड का यह तमाशा उनके घर में क्या हो रहा है और हर पल को लेंस पर कैद किया जा रहा है!. वे इससे आगे बढ़ रहे हैं. यह अब एक पीआर स्टंट की तरह लग रहा है और उन्हें शांत होने की जरूरत है.'

जेल से लौटा है किसी युद्ध से नहीं

अन्य लोगों ने इस बात पर अफसोस जताया कि कैसे अल्लू अर्जुन उस महिला के परिवार से मिलने तक नहीं गए. एक ट्वीट में कहा गया, 'किसी ने भी, यहां तक ​​कि अल्लू अर्जुन ने भी महिला के परिवार से मुलाकात नहीं की.. यह असली एरिस्टोक्रेट क्लास वर्सेज गरीब है.' जैसे ही यह खबर सामने आई कि मृतक के आठ साल के बेटे की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है, कुछ लोगों के लिए निराशा गुस्से में बदल गई. एक एक्स यूजर ने कहा, 'राजा बाबू जो प्रति फिल्म 300 करोड़ लेते हैं, उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी और पूरा देश उन्हें युद्ध से लौटने वाले हीरो जैसा महसूस करा रहा है.'

प्रीमियर में हुआ बड़ा हादसा

4 दिसंबर को, अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर गए. उनके साथ उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी थीं. एक्ट्रेस को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इससे 35 वर्षीय रेवती की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Similar News