एक सीन को रियल बनाने के लिए Jaya Bachchan को करनी थी Abhishek Bachchan की मौत की कल्पना

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी मां जया बच्चन को एक सीन में इमोशनली महसूस करने के लिए उनकी मौत की कल्पना करनी पड़ी थी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) का अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ हमेशा से ही एक करीबी रिश्ता रहा है. अपने बच्चों के प्रति एक सख्त माता-पिता होने के बावजूद अमिताभ बच्चन और जया ने उन्हें करियर और लाइफ में आगे बढ़ने में एक कम्फर्ट माहौल दिया.

हाल ही में अभिषेक ने शेयर किया कि कैसे एक डायरेक्टर ने जया बच्चन को एक सीन के लिए अभिषेक की मौत की कल्पना करने के लिए कहा जिसे सुनते ही उन्हें यह बेहद असहज लगा.

बेटे के शव को पहचनना है

ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह हजार चौरासी की मां की शूटिंग के दौरान हुआ था जब गोविंद निहलानी को उनके साथ एक सीन शूट करना था जहां उनके किरदार के बेटे की मौत हो गई थी. वह बहुत परेशान लग रही थी, इसलिए मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे एक सीन करना था जहां मुझे जाकर अपने बेटे के शव की पहचान करनी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने उस खास निर्देश के बारे में बात की जो उन्हें सीन की शूटिंग से पहले दिया गया था.'

अभिषेक ने कहा कि गोविंद ने उन्हें एक बहुत ही दिलचस्प तरीका दिया. उन्होंने जया से कहा, 'कल्पना कीजिए कि अभिषेक वहां लेटा हुआ है. यह रियल में बेहद मुश्किल लगता है. लेकिन एक्टर इसी स्थिति से गुजरते हैं. भले ही उसने ऐसा नहीं कहा होता, फिर भी उसने उस इमोशन को रियल बनाने के लिए यही कल्पना की होती.

अभिषेक ने कहा, 'ऐसे सीन के लिए आप अपनी बहुत सारी पर्सनल चीजों का इस्तेमाल करते हैं.' वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की 'आई वांट टू टॉक' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 'घूमर', 'दसवीं', 'बॉब बिस्वास', 'द बिग बुल' सहित लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद, यह शूजीत सरकार के साथ उनका पहला कोलैब्रेशन है. 

Similar News