लंदन की उड़ान में 8 घंटे की देरी पर एयर इंडिया पर पर भड़की Tillotama Shome, ट्वीट में कहा- क्या यहीं कानून है

तिलोत्तमा शोम ने एयर इंडिया से पूछा कि उन्होंने पैसेंजर्स को देरी के बारे में इन्फॉर्म क्यों नहीं किया. उन्होंने यह भी शेयर किया कि एक मरीज सुबह 2 बजे से हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहा है. जिसकी एयर इंडिया को कोई फ़िक्र नहीं है. उन्होंने अपने बैक टू बैक ट्वीट में एयर इंडिया की सर्विस को लेकर काफी शिकायत हुई.;

Image From Instagram : tillotamashome
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Oct 2024 2:22 PM IST

अक्सर एयर इंडिया को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स शिकायत कर चुके हैं, लेकिन एयर इंडिया ने शायद किसी को भी गंभीरता से नहीं लिया. अब एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम भी एयर इंडिया से नाराजगी व्यक्त की जब फ्लाइट आठ घंटे से अधिक लेट रही. रविवार एक्ट्रेस को सुबह-सुबह मुंबई से लंदन के लिए एयर इंडिया की उड़ान थी. तिलोत्तमा ने अपने एक्स अकाउंट अपने फैंस और फॉलोवर्स को इन्फॉर्म किया है कि देरी होने के बावजूद न तो एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को न इन्फॉर्म किया और न ही कोई सुविधा दी.

तिलोत्तमा शोम ने लिखा, 'एआई 129। हीथ्रो के लिए एयर इंडिया की उड़ान...अब तक सुबह 5.15 से 10 बजे तक लेट है. पैसेंजर्स को देरी के बारे में इन्फॉर्म करने के लिए एयरलाइंस की ओर से कोई मैसेज या कॉल नहीं है. एआई से कॉन्टैक्ट करने पर, वे केवल इतना ही कह सकते हैं कि माफ करें. लेकिन उनकी तरफ से जीरो रिस्पॉन्स और कोई समाधान नहीं किया गया.'

क्या यह कानूनी है

उन्होंने यह भी ट्वीट किया, "@airindia @DGCAIndia AI 129 से हीथ्रो सुबह 5.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक लेट है. सोने के लिए कोई होटल अवेलेबल नहीं कराया गया न कोई ऑप्शनल उड़ान का ऑप्शन दिया. यहां तक की हमारा सामान चेक किया गया है, क्या यह कानूनी है?. उन्होंने यह भी लिखा, 'इलाज करा रहा एक मरीज सुबह 5.15 बजे की फ्लाइट के लिए रात 2 बजे से यहां बैठा है. उसे इलाज के लिए लंदन जाने की जरूरत है.'

एयर इंडिया नहीं देते कोई जवाब

एक्ट्रेस ने यह भी पूछा, 'एयर इंडिया आप अपने पैसेंजर्स को यह क्यों नहीं बताते कि आपकी उड़ान में देरी हो रही है और वह भी 8.5 घंटे की देरी से!! एक भी मैसेज नहीं, एक भी कॉल नहीं. एयरइंडिया अपने पैसेंजर्स को यह क्यों नहीं बता रहा है कि उनकी उड़ान 8.5 घंटे की देरी से चल रही है?.'

'द फैबल'

तिलोत्तमा राम रेड्डी द्वारा निर्देशित 'द फैबल' का एक हिस्सा है, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर 74वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. यह 18 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले फेस्टिवल की प्रतिष्ठित मीटिंग प्वाइंट ऑफिशियल सिलेक्शन कॉम्पिटिशन में कॉम्पिटिट करेगा. अमेरिकी-भारतीय को-प्रोडक्शन 'द फैबल' में मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, नवोदित हिरल सिद्धु और बाल कलाकार अवान पुकोट भी हैं.'

Similar News