सेक्स सिंबल का टैग मिलने पर Shilpa Shirodkar का ऐसा रहा रिएक्शन, कहा- बवाल हो जाएगा

शिल्पा शिरोडकर ने शेयर किया कि वह खुद को मिले 'सेक्स सिंबल' टैग के बारे में क्या सोचती है. इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने फैट शेमिंग पर भी बात की. वह बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले घर से बाहर हो गई थी. लेकिन वह अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही. शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में रेखा और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 31 Jan 2025 6:41 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 (Bigg Boss) से बाहर आने के बाद भी शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) सुर्खियों में हैं, 90 के दशक में कई फिल्मों में काम करने वाली शिल्पा ने सेक्स सिंबल टैग पर अपने विचार शेयर किए, जिसके साथ वह उस समय जुड़ी हुई थीं. शिल्पा शिरोडकर ने खुलासा किया कि लोग सोचते थे कि नम्रता छोटी हैं क्योंकि 'बिग बॉस' स्टार उस समय अपनी बड़ी बहन की तुलना में मोटी थीं. शिल्पा शिरोडकर नम्रता की बहन और महेश बाबू की साली हैं.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, शिल्पा शिरोडकर ने शेयर किया कि उन्हें 'सेक्स सिंबल' टैग के बारे में कोई शिकायत नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, "सेक्स सिंबल थोड़े अधिक एरोटिक हैं. लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक की सेक्स सिंबल शिल्पा शिरोडकर हैं.' हां, सहजता से मुझे ये टैग मिल गया. ठीक है, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि जितना हम लोग किसी चीज से भागते हैं ना, उतना आपके पीछे-पीछे आता है.'

फैट शेमिंग पर बवाल हो जाएगा

शिल्पा ने कहा, 'मैं अपने जीवन के सबसे अच्छे साल बिता रही थी. चाहे आप इसे सेक्स सिंबल कहें, चाहे आप इसे एरोटिक, मोटा, गोल कहें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' शिल्पा ने कहा, 'मैं वहां काम करने के लिए गई थी. मैं अच्छा काम कर रही थी. मुझे पहचान मिल रही थी. मैं इंडस्ट्री के बेस्ट लोगों के साथ काम कर रही थी. मैं कुछ ऐसा कर रही थी जो मुझे करना पसंद है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बॉलीवुड में कभी फैट शेमिंग का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने कहा, 'तब फैट शेमिंग कुछ था ही नहीं. वो बातें अगर अभी बोली जाएं तो लोगों को पता नहीं क्या हो जाएगा...बवाल हो जाएगा.'

शो से हो गई थी बाहर 

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में रेखा और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने 'योद्धा', 'त्रिनेत्र', 'बेनाम बादशाह', 'स्वर्ग यहां नरक यहां', 'लक्ष्मणरेखा', 'खुदा गवाह', 'दिल ही तो है' जैसी फिल्मों में काम किया. फिनाले से ठीक पहले 'बिग बॉस 18' से शिल्पा शिरोडकर बाहर हो गईं. शो में उनकी दोस्ती विनर करण वीर मेहरा और चुम दरंग से हुई. 

Similar News