'ये गलत जानकारी है...' ठीक है Monali Thakur, सांस लेने में नहीं बल्कि हुई थी ये तकलीफ

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर अचानक उस वक्त बिहार के जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जब उन्हें परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी. अब सिंगर ने एक बयान जारी कर उन खबरों को खारिज कर दिया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.;

( Image Source:  Instagram : monalithakur03 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Jan 2025 3:57 PM IST

'सवार लूं' और 'ज़रा ज़रा टच' मी जैसे लोकप्रिय गानों के लिए मशहूर मोनाली ठाकुर को सांस लेने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. सिंगर बिहार के दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्मेंस दे रही थी, तभी वह थोड़ा परेशान दिखी और उसने अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट पूरी तरह से रोक दिया.

News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब मोनाली परेशान दिखीं और उन्होंने अपना परफॉरमेंस बीच में ही रोक दिया, तो उनकी टीम ने फौरन वहां पहुंची और मेडिकल इमरजेंसी की मांग की. इसके बाद मोनाली को कूचबिहार के दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उनके फैंस उनकी हेल्थ अपडेट के बारें में इंतजार कर रहे है.

Screenshot Image From Instagram : monalithakur03

 ये गलत जानकारी है 

अब सिंगर ने एक बयान जारी कर उन खबरों को खारिज कर दिया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'वायरल  इन्फेक्शन से उबरने के लिए ठीक से समय नहीं मिलने के कारण हाल ही में अस्वस्थ महसूस कर रही थी.' गुरुवार को मोनाली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया और अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने लिखा, 'डिअर मीडिया और मेरी हेल्थ के लिए चिंतित सभी लोग, मुझे उम्मीद है कि आप अच्छा कर रहे हैं. मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरी हेल्थ के बारे में कोई भी झूठी खबर शेयर न की जाए. मैं सच में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं यह क्लियर करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.. वह ग़लत जानकारी है.'

मैं ठीक हो रही हूं

सिंगर ने यह भी खुलासा किया कि वायरल इन्फेक्शन के कारण वह ठीक महसूस नहीं कर रही थी. मोनाली ने कहा, वायरल इन्फेक्शन  /फ्लू से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाने के कारण मैं हाल ही में अस्वस्थ महसूस कर रही थी, जिसके कारण यह फिर से शुरू हो गया और थोड़ा गंभीर साइनस और माइग्रेन की परेशानी और उड़ानों में दर्द हुआ. इसके लिए यही सब कुछ है. मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं, इलाज करा रही हूं, आराम कर रही हूं और ठीक हो रही हूं. मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी.' मोनाली ने सभी से अनुरोध किया कि इसे जितना है उससे बड़ा न बनाएं. उन्होंने शेयर किया, 'खासतौर से जब ध्यान केंद्रित करने के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण चीजें हों. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...अपना ख्याल रखें और ढेर सारा प्यार.'

Similar News