ऐसे हुई थी Saif Ali Khan और Amrita Singh की पहली मुलाकात, मां Sharmila Tagore ने दी चेतावनी

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर सिमी गरेवाल के शो पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि कैसे एक फोटोशूट के दौरान उनकी शुरुआती मुलाकात डिनर डेट तक पहुंची.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

करीना कपूर से शादी करने से पहले सैफ अली खान की शादी अमृता सिंह से हुई थी. रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में सैफ और अमृता ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि कैसे एक फोटोशूट के दौरान उनकी शुरुआती मुलाकात डिनर डेट और अंत में शादी तक पहुंची. इस कपल की पहली मुलाकात राहुल रवैल की फिल्म के सेट पर हुई जो सैफ का पहला प्रोजेक्ट था. राहुल, जिनकी अमृता के साथ गहरी दोस्ती थी उन्होंने एक फोटोशूट के लिए कलाकारों में शामिल होने के लिए इनवाइटेड किया.

शूटिंग के कुछ दिनों बाद सैफ ने अमृता के घर का नंबर डायल किया. उन्हें डिनर पर इनवाइट करने की उम्मीद में. उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मैंने अमृता को फोन किया और पूछा, 'क्या तुम मेरे साथ डिनर के लिए बाहर जाना चाहोगी?' लेकिन उसने कुछ अजीब जवाब दिया, जैसे, 'नहीं, मैं डिनर के लिए बाहर नहीं जाती. अपनी डिनर डेट के बारे में बताते हुए सैफ ने बताया कि वह अमृता से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. उन्होंने याद करते हुए बाताया, 'शाम के अंत तक हमने एक-दूसरे को किस किया. उस डिनर के बाद मैं अपने घर नहीं गया हां हम अलग-अलग कमरे में सोते थे.'

मैंने उसे अपनी कार ऑफर

अमृता ने अपना नजरिया जोड़ते हुए खुलासा किया, 'उन्होंने मेरे घर पर दो दिन बिताए लेकिन उन्हें शूटिंग के लिए जाना पड़ा. सबसे पहले उसने मुझसे रुपये मांगे 100 रुपये क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए, मैंने उसे अपनी कार ऑफर की. लेकिन सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन कार उनका इंतजार कर रही थी, इसलिए उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी फिर अमृता ने जोर देकर कहा, 'नहीं, जरूर ले लो. कम से कम, आप कार वापस करने के लिए वापस आएंगे.'

मैं सिर्फ 21 साल का था

कपल ने अपनी गुप्त शादी का डिटेल भी शेयर किया और खुलासा किया कि उन्होंने अपने माता-पिता को बिना बताए ही शादी कर ली थी. हालांकि सैफ ने इस खबर को बताने के लिए अगले दिन अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को फोन किया. एक्टर ने कहा, 'मेरी मां को हमारे रिश्ते के बारे में पता था, लेकिन वह हमेशा मुझसे कहती थीं कि मुझे उम्मीद है कि तुम अपने रिश्ते से खुश हो, लेकिन शादी मत करो क्योंकि मैं सिर्फ 21 साल का था और एक मां के लिए यह कहना अजीब बात है.'

तनाव महसूस कर रही थीं शर्मिला

अमृता ने शादी के बाद शर्मिला से अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. उसने स्वीकार किया कि मुलाकात के दौरान वह तनाव महसूस कर रही थी और याद किया कि कैसे शर्मिला ने सैफ को वॉक के लिए भेजा था. सैफ और अमृता की शादी को 13 साल बाद अलग हो गए थे और उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अलग होने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की और अब इस जोड़े के दो बेटे हैं, तैमूर अली खान और जेह अली खान. 

Similar News