इससे मेरी कमाई होती है....इस वजह से हानिकारक उत्पादन का प्रचार करते हैं Shahrukh Khan

ध्रुव राठी ने इस पर फिर से सवाल उठाया कि क्या शाहरुख को सच में यह 100-200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख जैसे बड़े स्टार हानिकारक चीजों का प्रचार करना बंद कर दें, तो इसका देश पर पॉजिटिव असर होगा.;

( Image Source:  Instagram : tarub_khan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शाहरुख खान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर टैग करते हुए उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने पान मसाला के विज्ञापन में क्यों हिस्सा लिया. ध्रुव ने कहा कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर और सफल एक्टर्स में से हैं, इसलिए यह सवाल उठाना जरूरी है कि क्या उन्हें वास्तव में इस तरह के उत्पादों का प्रचार करने की ज़रूरत थी. दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख खान को किसी ऐसे विज्ञापन को लेकर ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी लोग अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ शाहरुख पर पान मसाला विज्ञापन करने के लिए आलोचना कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस मामले को लेकर कोर्ट तक भी मामला गया था. 

शाहरुख खान ने पहले भी कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन करने पर सफाई दी थी. जब ध्रुव ने शाहरुख की अमीरी और पान मसाला विज्ञापन पर सवाल उठाया, तो शाहरुख के एक फैन पेज ने उनका पुराना वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में शाहरुख बता रहे थे कि उन्होंने कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन क्यों किया?. उन्होंने सिगरेट और तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों के विज्ञापनों के बारे में भी अपनी राय दी थी. 

मेरी इससे कमाई होती है 

शाहरुख खान ने करण थापर को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं किसी भी अथॉरिटी से अपील करूंगा कि इसे बैन करें. अगर यह हमारे देश में हानिकारक है, तो इसे बिकने ही न दें. अगर स्मोकिंग खराब है, तो सिगरेट का प्रोडक्शन ही बंद कर दें और अगर कोल्ड ड्रिंक हानिकारक है, तो इसे बनने ही न दें.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा लॉजिक साफ है. आप इसे इसलिए नहीं रोक रहे क्योंकि इससे आपको रिवेन्यू हो रही है. अगर कुछ गलत है, तो इसे बनाना ही बंद कर दें. मेरी इनकम को रोकने की कोई जरूरत नहीं है. मैं एक्टर हूं और मुझे यह काम करना है जिससे मेरी कमाई होती है.' 

फैंस ने किया शाहरुख़ का बचाव 

ध्रुव राठी ने इस पर फिर से सवाल उठाया कि क्या शाहरुख को सच में यह 100-200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख जैसे बड़े स्टार हानिकारक चीजों का प्रचार करना बंद कर दें, तो इसका देश पर पॉजिटिव असर होगा. अभी तक शाहरुख खान ने ध्रुव के वीडियो का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनका सपोर्ट किया. फैंस मानते हैं कि पान मसाला का प्रचार करना सही नहीं था, लेकिन उन्होंने शाहरुख के पैसे और उनके प्रभाव का इस्तेमाल करने के अधिकार का बचाव किया. इस पूरे मामले में साफ दिखाई देता है कि शाहरुख खान अपनी कमाई और पेशेवर फैसलों के बारे में हमेशा खुलकर और साफ-साफ बात करते हैं, और उनके फैंस उनके साथ खड़े रहते हैं. 

Similar News