धोखाधड़ी का कोई इरादा नहीं था.... 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में आया Shilpa Shetty और Raj Kundara का रिएक्शन!
वहीं, शिल्पा शेट्टी ने EOW को बयान दिया कि वह कंपनी के दैनिक संचालन में सीधे तौर पर शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट्स के प्रमोशन या एंडोर्समेंट के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर दर्ज 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले की जांच में अब तेजी आ गई है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले में गहन जांच कर रही है और दोनों से नए बयान दर्ज कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, राज कुंद्रा ने जांचकर्ताओं को बताया कि उनकी कंपनी, जो इलेक्ट्रिकल और होम अप्लायंसेस के बिजनेस में थी, नोटबंदी के बाद भारी आर्थिक नुकसान झेल रही थी.
कुंद्रा ने यह साफ़ किया कि उनका कभी भी किसी के साथ धोखाधड़ी करने का इरादा नहीं था. उनका कहना है कि केवल वित्तीय नुकसान और बिजनेस के ठप होने की वजह से मामला उनके ऊपर आ गया. राज कुंद्रा ने अपने बयान में कहा कि नोटबंदी के दौरान उनके बिजनेस ऑपरेशन को बहुत बड़ा झटका लगा. इसका असर उनके पेस पेमेंट्स और अन्य वित्तीय लेन-देन पर पड़ा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका मकसद कभी भी किसी को धोखा देना या किसी के साथ फ्रॉड करना नहीं था.
पेमेंट और ट्रांज़ैक्शन पर कड़ी नजर
वहीं, शिल्पा शेट्टी ने EOW को बयान दिया कि वह कंपनी के दैनिक संचालन में सीधे तौर पर शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट्स के प्रमोशन या एंडोर्समेंट के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे, हालांकि उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में लिस्ट किया गया था. जांचकर्ताओं ने यह हिंट भी दिए हैं कि वे शिल्पा शेट्टी के कंपनी में रोल और उनके बैंक अकाउंट्स की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. EOW इस अकाउंट से हुए हर पेमेंट और ट्रांज़ैक्शन पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं.
आने वाले हफ़्तों में फिर होगी पूछताछ
इस मामले में राज कुंद्रा से पहले ही दो बार पूछताछ की जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है ताकि फंड फ्लो का पूरा पता लगाया जा सके और दोनों पक्षों के दावों की पुष्टि हो सके. पुलिस की यह गहन जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि कहीं इस मामले में कोई जानबूझकर वित्तीय अनियमितता (financial irregularities) तो नहीं हुई. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शिल्पा और राज कुंद्रा पर लगे आरोप कितने सही हैं और कितने नहीं. इस मामले ने मीडिया और सोशल मीडिया में भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं, और लोग दोनों से जुड़े वित्तीय और कानूनी पहलुओं पर लगातार अपनी राय शेयर कर रहे हैं.