Aneet Padda ने गाया 'लब पे आती है दुआ’ नज्म, आहत हुई मुस्लिम भावनाएं; कहा- ये मजाक उड़ाने की....
कई लोगों का कहना है कि अनीत ने इस पवित्र नज़्म को गाने के रूप में पेश करके मज़ाक उड़ाने की कोशिश की है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या दुनिया में गाने कम पड़ गए थे जो अब दुआ को भी गाने की तरह गा रही हो?. दूसरे ने टिप्पणी कि यह बहुत गलत है, उन्हें शर्म आनी चाहिए.'
साल 2025 में निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की. इस फिल्म की बेमिसाल कामयाबी ने एक्ट्रेस अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया. लोगों ने उनके अभिनय, मासूमियत और केमिस्ट्री की खूब तारीफ की. लेकिन अब, उनकी इसी लोकप्रियता के बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसने उन्हें विवादों में घेर दिया है.
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में अनीत पड्डा उर्दू की मशहूर नज़्म ‘लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी’ को एक गाने की तरह गाती नजर आ रही हैं. यह नज़्म प्रसिद्ध कवि मुहम्मद इकबाल ने लिखी थी, और इसे देशभर के स्कूलों में बच्चों की सुबह की दुआ के रूप में पढ़ाया जाता है. हालांकि, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कई यूजर्स ने इसे 'मुस्लिम भावनाओं का अपमान' बताते हुए कड़ी नाराज़गी जताई.
ट्रोल हुई एक्ट्रेस
कई लोगों का कहना है कि अनीत ने इस पवित्र नज़्म को गाने के रूप में पेश करके मज़ाक उड़ाने की कोशिश की है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या दुनिया में गाने कम पड़ गए थे जो अब दुआ को भी गाने की तरह गा रही हो?. दूसरे ने टिप्पणी कि यह बहुत गलत है, उन्हें शर्म आनी चाहिए.' एक और व्यक्ति ने लिखा, 'शायद इन्हें इसका मतलब ही नहीं पता, तभी ये इस पर मस्ती कर रही हैं.' वहीं, दूसरी ओर अनीत पड्डा के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. उनका कहना है कि वीडियो को ग़लत रिफरेन्स में लिया जा रहा है.' एक फैन ने लिखा, 'वो किसी मज़हब का मज़ाक नहीं उड़ा रही हैं. 'लब पे आती है दुआ' एक ऐसी नज़्म है जिसे बच्चे स्कूलों में रोज़ पढ़ते हैं. अनीत सिर्फ़ उसे दिल से गा रही थीं, उसका अपमान नहीं.' एक अन्य फैन ने कहा, 'लोगों को किसी भी बात को तोड़-मरोड़कर पेश करने की आदत है. नफरत फैलाने के बजाय उसकी मंशा समझने की कोशिश करें.'
एक्ट्रेस के सपोर्ट में आए फैंस
सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस ने अनीत पड्डा का नाम एक बार फिर ट्रेंड में ला दिया है. अनीत ने साल 2022 में रेवती के निर्देशन में बनी फिल्म 'सलाम वेंकी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें काजोल लीड रोल में थी. हालांकि फिल्म में अनीत का किरदार छोटा था, मगर क्रिटिक्स ने उनकी परफॉर्मेंस को 'प्रॉमिसिंग' बताया था. इसके बाद उन्होंने 2024 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' में रूही आहूजा का किरदार निभाया, जिससे उन्हें युवाओं के बीच पहचान मिली. लेकिन उनकी असली लोकप्रियता तब बढ़ी जब उन्होंने 'सैयारा' में लीड रोल निभाया. इस फिल्म में अनीत के साथ अहान पांडे नजर आए, और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. जुलाई 2025 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ़ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की बल्कि अनीत पड्डा को देशभर में 'नेशनल क्रश' का खिताब भी दिला दिया. वर्तमान में, अनीत इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने न तो इस पर कोई बयान दिया है और न ही माफ़ी मांगी है. हालांकि उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था.





