''द नाइट मैनेजर'' सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए किया गया नॉमिनेट

अनिल कपूर की सीरीज ''द नाइट मैनेजर'' को दर्शकों ने बेहद सराहा था. अब इस फिल्म को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. इस खबर के मिलते ही इस सीरीज के डायरेक्ट ने अपनी टीम को धन्यवाद कहा है. साथ ही, फैंस दुआ कर रहे हैं कि यह फिल्म को अवॉर्ड मिल जाए.;

Instagram- @anilskapoor
By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Sept 2024 1:41 PM IST

इंडियन सिनेमा के लिए एक खुशखबरी है. क्या आपने द नाइट मैनेजर देखी है? यह सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला लीड रोल में नजर आए थे. अब इस सीरिज को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह अवॉर्ड फंक्शन 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में होगा. इस अवॉर्ड शो को कॉमेडियन वीर दास होस्ट करेंगे.

इन सीरीज से होगा मुकाबला

वहीं, द नाइट मैनेजर का मुकाबला फ्रांस के लेस गौटेस डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड), ऑस्ट्रेलिया के द न्यूजरीडर सीजन 2 और अर्जेंटीना के इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 से होगा. इंटरनेशनस एमी अवार्ड्स 25 नवंबर, 2024 को न्यूयॉर्क के हिल्टन होटल में होस्ट किया जाएगा. नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 19 सितंबर, 2024 को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा की गई थी.

ब्रिटिश सीरीज़ का है रीमेक

इस खबर पर अनील कपूर ने NDTV के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा "मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मैंने संदीप और पूरी टीम को फोन किया. हम एक-दूसरे को मैसेज कर रहे थे." द नाइट मैनेजर 2016 की ब्रिटिश सीरीज़ का रीमेक है, जो जॉन ले कैरे के जासूसी नॉवल पर बेस्ड है.इस सीरीज को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था. इस सीरीज में अनील कपूर ने वेपन डीलर का रोल प्ले किया है. 

डायरेक्टर ने टीम को कहा-थैंक्यू

डायरेक्टर संदीप मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "अविश्वास और खुशी के आंसू. धन्यवाद टीम. धन्यवाद, भगवान. " द नाइट मैनेजर से आदित्य रॉय कपूर ने डिजिटल में डेब्यू किया था, जबकि शो का केवल एक सीज़न है, एपिसोड 2023 में दो किस्तों में रिलीज़ किए गए थे. 

अनिल कपूर वर्क फ्रंट

यह कहना गलत नहीं होगा कि अनिल कपूर एवरग्रीन एक्टर हैं.  हाल ही में अनिल कपूर फाइटर और सावी में नजर आ चुके हैं. इसके पहले साल 2023 में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में काम किया. इस फिल्म में अनिल कपूर ने हमेशा की तरह बेहतरीन एक्टिंग की है. साल 2025 में वह फिल्म दे दे प्यार दे 2 का भी अहम हिस्सा होंगे. 

Similar News