'लापता लेडीज' फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 में मिली ऑफिशियल एंट्री

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. इस हिंदी फिल्म को 29 अन्य फिल्मों की लिस्ट में से चुना गया, जिसमें बॉलीवुड की हिट फिल्म एनिमल भी है.;

Photo Credit- ANI
By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 23 Sept 2024 3:43 PM IST

मुंबई  : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. इस हिंदी फिल्म को 29 अन्य फिल्मों की लिस्ट में से चुना गया, जिसमें बॉलीवुड की हिट फिल्म 'एनिमल', मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'आट्टम', और कान्स विजेता 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' जैसी फिल्में शामिल थीं.

13 सदस्यीय चयन समिति, जिसकी अध्यक्षता असमिया फिल्मकार जाह्नु बरुआ कर रहे थे, ने सर्वसम्मति से आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में भेजने का फैसला लिया. अन्य प्रतिस्पर्धी फिल्मों में तमिल फिल्म 'महाराजा', तेलुगु फिल्म 'कल्कि 2898 ई.', और हिंदी फिल्में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' तथा 'आर्टिकल 370' शामिल थीं. मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज़ अ हीरो' को पिछले साल भारत की ओर से भेजा गया था.

'लापता लेडीज' का ऑस्कर सफर:

हाल ही में किरण राव ने कहा कि "फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सबसे बेहतरीन फिल्म का चयन करेगी. अगर हमारी फिल्म ऑस्कर तक पहुंचती है, तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा." हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और वे उम्मीद करती हैं कि 'लापता लेडीज' को भी इस दौड़ में शामिल किया जाएगा.

फरवरी में फिल्म की प्रेस स्क्रीनिंग के दौरान किरण ने कहा था, "हमारी असली पहचान बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से होती है. अगर लोग और देश हमारे काम को सराहते हैं, तो यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

फिल्म की कहानी:

'लापता लेडीज' की कहानी 2001 में ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दो नवविवाहित दुल्हनें ट्रेन की यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं. यह कहानी सशक्तिकरण और दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर है.

इस फिल्म का निर्माण किरण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, गीता अग्रवाल शर्मा के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. मार्च 2024 में रिलीज़ होने के बाद फिल्म को आलोचकों से काफी सराहना मिली है.

इस प्रकार 'लापता लेडीज' के रूप में भारत की एक और शानदार फिल्म ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है, जो देश का गौरव बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है.

रवि किशन ने 'लापता लेडीज' पर कही ये बात

फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर में प्रवेश पर भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है. यह मेरी पहली फिल्म है जो ऑस्कर में प्रवेश कर रही है...मैं इसका पूरा श्रेय किरण राव, आमिर खान, लेखकों और फिल्म के कलाकारों को देता हूं...हम जानते हैं कि यह फिल्म हिट होगी, यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश करेगी. लेकिन हम ऑस्कर में प्रवेश करेंगे, ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था.  इसे सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाना चाहिए और दर्शकों के लिए टैक्स-फ्री होना चाहिए.  यह फिल्म बहुत कुछ सिखाती है. यह अपने आप में एक किताब है..."

Similar News